Advertisment

'टाइगर जिंदा है' के सेट पर चोटिल नजर आए सलमान खान, वायरल हुई PHOTO

'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग फिलहाल अबू धाबी में चल रही है, जहां सलमान इसके अंतिम दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'टाइगर जिंदा है' के सेट पर चोटिल नजर आए सलमान खान, वायरल हुई PHOTO

सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

Advertisment

सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को रिलीज होने में बस कुछ महीने ही बचे हैं। फिल्म के जबरदस्त एक्शन दृश्य ऑस्ट्रिया और अबूधाबी में फिल्माए गए हैं।

फिल्म की शूटिंग फिलहाल अबू धाबी में चल रही है, जहां सलमान इसके अंतिम दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं।

फिल्म की शूटिंग की एक नई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई है, जिसमें सलमान कार्गो पैंट और ग्रे रंग की टी-शर्ट पहने हुए और चेहरे पर चोट के साथ नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन-9 का होस्ट करेगा ये शख्स

 

#Tiger #salmankhan spotted on the sets of #TigerZindaHai #yrf #aliabbaszafar #salmankhan #katrinakaif and #beinghuman

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan.official) on Sep 11, 2017 at 7:03pm PDT

महज दो दिन पहले ही अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें कटरीना कैमरे से सूर्यास्त की तस्वीरें लेती नजर आ रही हैं। वहीं सलमान उन्हें निहार रहे हैं।

 

Tiger#watches#as#zoya#clicks#sunset#behind the sc @tigerzindahai #last#few#days#of#shoot

A post shared by ali (@aliabbaszafar) on Sep 10, 2017 at 10:39pm PDT

जफर ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, 'जोया को सूर्यास्त की तस्वीरें लेते हुए निहार रहा है टाइगर..टाइगर जिंदा है..पर्दे के पीछे.बस कुछ दिन की शूटिंग बाकी।'

फिल्म के निर्माताओं ने इस साल क्रिसमस के आसपास फिल्म को रिलीज करने की योजना बनाई है। 'एक था टाइगर' को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था। इस बार 'सुल्तान' फेम डायरेक्टर अली अब्बास जफर फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: आईफोन की दसवीं सालगिरह पर एपल का नायाब गिफ्ट 'iPhone X'

Source : IANS

Salman Khan Tiger Zinda Hai Katrina Kaif
Advertisment
Advertisment
Advertisment