बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में जिला एवं सेशन न्यायालय में बुधवार को सलमान खान (Salman Khan) की 5 साल की सजा के खिलाफ दायर की गई अपील पर सुनवाई होने वाली थी, जो टल गई है. सलमान के वकील ने बहस के लिए समय मांगा है.
बता दें कि सलमान को सीजेएम कोर्ट द्वारा 5 साल की सजा दी गई है. उनके खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला भी दर्ज है. इस मामले में सलमान को बरी के आदेश के खिलाफ अपील पर सुनवाई टल गई है. बता दें कि सीजेएम कोर्ट ने आर्म्स एक्ट में एक्टर को बरी कर दिया था.
ये भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू की कर दी छुट्टी, लेकिन सलमान खान ने कपिल शर्मा की क्यों नहीं लगाई क्लास!
बताया जा रहा है कि अब दोनों अपीलों पर 3 अप्रैल 2019 को सुनवाई होगी.
बता दें कि इस मामले में सिर्फ सलमान ही नहीं, बल्कि सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे के खिलाफ भी अपील दायर की गई थी. सीजेएम कोर्ट द्वारा सभी को बरी कर दिया गया था.
सभी को बरी करने पर विश्नोई समाज की ओर से अपील दायर की गई थी. जिला एवं सेशन न्यायालय में अपील पर सुनवाई टल गई है. अब 3 अप्रैल को सुनवाई होगी.
Source : News Nation Bureau