मीका की आवाज़ में 'रेस 3' का धमाकेदार पार्टी सॉन्ग रिलीज़, यूट्यूब पर हुआ सुपरहिट

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक्शन पैक फिल्म 'रेस 3' का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। सलमान की धमाकेदार फिल्म की रिलीज़ में थोड़े ही दिन बाकी है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मीका की आवाज़ में 'रेस 3' का धमाकेदार पार्टी सॉन्ग रिलीज़, यूट्यूब पर हुआ सुपरहिट

रेस 3 का नया गाना रिलीज़

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक्शन पैक फिल्म 'रेस 3' का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। सलमान की धमाकेदार फिल्म की रिलीज़ में थोड़े ही दिन बाकी है।

Advertisment

'हीरिये' और 'अल्लाह दुहाई' के बाद 'रेस 3' का एक और धमाकेदार गाना रिलीज़ हो गया है। 'रेस 3' के 'पार्टी चले ऑन' गाने ने आते इंटरनेट पर छा गया।

'रेस 3' के पार्टी एंथम में यूलिया वंतूर और मशहूर सिंगर मीका सिंह ने अपनी आवाज़ दी है। यह पार्टी सॉन्ग काफी इंटरटेनिंग नज़र आ रहा है।

इस पार्टी सॉन्ग में 'रेस 3' की पूरी स्टारकास्ट नज़र आ रही है। जैकलीन के डांस ने इस गाने को और मस्तीभरा बना दिया है।

कुछ ही घंटे पहले रिलीज़ हुए इस गाने को दस लाख लोग देख चुके है।

और पढ़ें: 'रेस 3' का तीसरा गाना 'अल्लाह दुहाई है' रिलीज, नजर आया सलमान खान का नया अंदाज

'पार्टी ऑन' से पहले रिलीज़ हुए 'हीरिये', 'अल्लाह दुहाई' और 'सेल्फीश' सॉन्ग भी यूट्यूब ओर खूब हुए और टॉप 5 ट्रेंड में अपनी जगह बनाई।

एक्शन के तड़के से भरपूर सलमान की 'रेस 3' के ट्रेलर और सॉन्ग्स ने धमाल मचा दिया है। सलमान खान ईद पर फैंस को तोहफा देने के लिए तैयार है।

फुल एक्शन पैक 'रेस 3' में सलमान सुपर हीरो की तरह उड़ते हुए, विलन से लड़ते हुए और मिसाइल लॉन्च करते हुए नज़र आएंगे।

इस फिल्म में अनिल कपूर, जैकलीन, डेज़ी शाह जैसे स्टार्स भी एक्शन का डोज़ देंगे। 'रेस 3' 15 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

और पढ़ें: Race 3 Selfish Song: सलमान खान ने लिखा गाना, यूलिया वंतूर ने दी आवाज, ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन

Source : News Nation Bureau

party chale on Salman Khan Race 3
      
Advertisment