/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/15/39-salmankhan.jpg)
सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस (फाइल फोटो)
'रेस' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'रेस 3' का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है। 13 सेकेंड के इस वीडियो में सलमान खान की दमदार आवाज के साथ 'लोगो' भी नजर आ रहा है।
सलमान ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, '3 महीने बाद... 'रेस 3' ईद पर।'
इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस लीड एक्ट्रेस होंगी, जो माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने '1..2..3' पर ठुमके लगाती नजर आएंगी। वह 'रेस 2' का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
फिल्म की शूटिंग अबू धाबी में शुरू हो चुकी है। सलमान खान द्वारा निर्मित और रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित 'रेस 3' 15 जून को रिलीज होगी।
सलमान और जैकलीन के अलावा इस मूवी में अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल, साकिब सलीम जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
3 months to go ... #Race3#Race3ThisEid@SKFilmsOfficial@tipsofficial@RameshTaurani@remodsouza@Asli_Jacqueline@thedeol@AnilKapoor@Saqibsaleem@ShahDaisy25pic.twitter.com/2kB2FYwjbY
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 15, 2018
ये भी पढ़ें: BJP-TDP में बढ़ा मनमुटाव, NDA से अलग हो सकती है तेलगू देशम पार्टी
Source : News Nation Bureau