वीडियो देखें, जब सलमान खान, जैकी चैन और सोनू सूद ने बोला 'हिन्‍दी-चीनी भाई-भाई'

'कुंग फू योगा' भारत में करीब 500 स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी।

'कुंग फू योगा' भारत में करीब 500 स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
वीडियो देखें, जब सलमान खान, जैकी चैन और सोनू सूद ने बोला 'हिन्‍दी-चीनी भाई-भाई'

सलमान खान, जैकी चैन और सोनू सूद

सलमान खान को इंडस्ट्री में उनकी दरियादिली के लिए जाना जाता है। दबंग खान के लिए कहा जाता है कि वह अगर किसी के साथ होते हैं, तो पूरे दिल से होते हैं। इन दिनों वह सोनू सूद पर काफी मेहरबान दिख रहे हैं। जी हां, चुलबुल पांडे सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म का जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं।

Advertisment

जैकी चैन और सोनू सूद की फिल्‍म 'कुंग फू योगा' जल्‍द ही भारत में रिलीज होने वाली है और बुधवार को सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो मेंसलमान खान जैकी चैन और सोनू सूद के साथ दिख रहे हैं। वीडियो की खास बात ये है कि इसमें तीनों एक्टर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का 'हिंदी चीनी भाई-भाई' वाक्य बोलते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें, VIDEO: देखिये पापा शाहरूख खान से किस तरह बातचीत कर रहे हैं क्यूट अबराम

बता दें किजैकी चैन की इस फिल्‍म में सोनू सूद के अलावा अमायरा दस्तूर और दिशा पटानी भी हैं। 'कुंग फू योगा' भारत और चीन के बीच हुए तीन फिल्‍मों के एग्रीमेंट के तहत बनी पहली फिल्‍म है, जो भारत में करीब 500 स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी।

ये भी पढ़ें, कुंग फू योगा के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो पहुंचे जैकी चैन, देखें सलमान के साथ ये प्यारी तस्वीर

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनू सूद ने इच्छा जाहिर की थी कि वह यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाना चाहते हैं। बता दें कि जैकी चैन हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई आए और कपिल शर्मा के शो में भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।

Source : News Nation Bureau

Kapil Sharma Salman Khan Jackie Chan kung fu yoga
Advertisment