प्रनूतन बहल-जहीर इकबाल की Notebook का पहला Look Poster आउट, सलमान खान कर रहे लॉन्च

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान (Salman Khan) हिंदी सिनेमा में कई चेहरे लॉन्च कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को 'लवरात्रि' फिल्म से डेब्यू कराया था.

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान (Salman Khan) हिंदी सिनेमा में कई चेहरे लॉन्च कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को 'लवरात्रि' फिल्म से डेब्यू कराया था.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
प्रनूतन बहल-जहीर इकबाल की Notebook का पहला Look Poster आउट, सलमान खान कर रहे लॉन्च

प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल 'नोटबुक' फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं (फोटो: Twitter)

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान (Salman Khan) हिंदी सिनेमा में कई चेहरे लॉन्च कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को 'लवरात्रि' फिल्म से डेब्यू कराया था. अब वह नवोदित कलाकारों प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) को लेकर आ रहे हैं.

Advertisment

सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रनूतन और जहीर की फिल्म 'नोटबुक' का पहला पोस्टर शेयर किया है. इस मूवी को नितिन कक्कड़ डायरेक्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस वजह से अपनी फेवरेट डिश नहीं खा पाती हैं सारा अली खान, एक्ट्रेस के जवाब पर फिदा हो गए यूजर्स

'भाईजान' ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'बिना मिले कभी प्यार हो सकता है? इस अनोखी प्रेम कहानी में प्रनूतन और जहीर...'

यह फिल्म 29 मार्च 2019 को रिलीज होगी और इसका ट्रेलर 17 फरवरी को आउट होगा.

बता दें कि इसके पहले सलमान खान ने सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी, वरीना हुसैन और जीजा आयुष शर्मा को लॉन्च किया था.

प्रनूतन दिवंगत अभिनेत्री नूतन की पोती और अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी हैं. सलमान और मोहनीश ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. वहीं, जहीर फिल्मी परिवार से नहीं हैं, लेकिन उनके पिता और सलमान के बीच बचपन की दोस्ती है.

Source : News Nation Bureau

Zaheer Iqbal Salman Khan Pranutan Bahl
Advertisment