/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/06/76-salman-arpita-aayush_640x480_81432535107.jpg)
बॉलीवुड के दंबग स्टार सलमान खान के एक ट्वीट ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया था। सलमान ने ने ट्वीट किया था, 'मुझे लड़की मिल गई।'
जिसके बाद लोग उम्मीद लगा रहे थे कि सलमान को अपनी जीवनासाथी मिल गई या फिर अगली फिल्म की हिरोईन। हालांकि सलमान ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया और बताया कि उन्हें अपने जीजा आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' के लिए हिरोईन मिल गई है।
'लवरात्रि' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली वारिना हुसैन का फोटो शेयर करते हुए सलमान एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'चिंता में पड़ने की जरूरत नहीं है ना। आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' के लिए लड़की मिल गई, वारिना। तो डोन्ट वरी न, बी हैप्पी न।'
Nothing to worry na @aaysharma ki film #Loveratri ke liye ladki mil gayi Warina, Toh dont worry na be happy na pic.twitter.com/uetTpUKRdi
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 6, 2018
गुजराती पृष्ठभूमि की प्रेम कहानी पर आधारित 'लवरात्रि' का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे। यह सलमान के प्रोडक्शन बैनर सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) के तहत रिलीज होने वाली पांचवी फिल्म होगी।
आयुष, सलमान की छोटी बहन अर्पिता के पति हैं। दोनों 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनका आहिल नाम एक बेटा भी है।
बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे आयुष पिछले तीन सालों से डेब्यू के लिए तैयारियां कर रहे है। वे सलमान के साथ कई फिल्मों के सेट जैसे 'बजरंगी भाईजान', 'प्रेम रतन धन पायो' , 'सुल्तान' पर भी रहे। उन्होंने एक्टिंग के साथ डांस और एक्शन की भी ट्रेनिंग ली।
इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर बवाल, ब्राह्मण समाज ने दिया अल्टीमेटम
Source : News Nation Bureau