/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/22/12-race.jpg)
Race 3 poster: डेजी शाह का हॉट अवतार
सुपरस्टार सलमान खान ने 'रेस-3' में डेजी शाह के किरदार को पेश किया। वह इससे पहले फिल्म में सिकंदर के रूप में अपना परिचय दे चुके हैं। उन्होंने इसके बाद जैकलिन फर्नाडीज को जेसिका के रूप में और बॉबी देओल को यश के किरदार को लोगों के सामने पेश किया था।
सलमान ने वादा किया था कि वह इस सप्ताह एक-एक कर 'रेस-3' परिवार के सदस्यों से जनता को रूबरू करवाएंगे और वादे के अनुसार सलमान ने आज सोशल मीडिया पर डेजी शाह के किरदार संजना को दर्शकों के सामने पेश किया।
सलमान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'सिजलिंग संजना धमाका करने का इंतजार कर रही है।'
Sizzling Sanjana waiting to explode . #Race3#Race3ThisEid@ShahDaisy25@SKFilmsOfficial@TipsOfficialpic.twitter.com/s4JGULx56J
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 22, 2018
फिलहाल फिल्म की अबू धाबी में एक्शन दृश्यों की शूटिंग चल रही है, जहां फिल्म के सभी कलाकार अपने किरदार की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
'रेस 3' में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नाडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में है।
रेमो डिसूजा निर्देशित 'रेस-3' 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
और पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीस के 'एक दो तीन' रीमेक को मिला नेगेटिव रिस्पॉन्स तो सलमान खान ने किया सपोर्ट
Source : IANS