Race 3: सलमान खान ने रिलीज किया डेजी शाह का फर्स्ट लुक, दिखा हॉट अवतार

सलमान ने आज सोशल मीडिया पर डेजी शाह के किरदार संजना को दर्शकों के सामने पेश किया।

सलमान ने आज सोशल मीडिया पर डेजी शाह के किरदार संजना को दर्शकों के सामने पेश किया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Race 3: सलमान खान ने रिलीज किया डेजी शाह का फर्स्ट लुक, दिखा हॉट अवतार

Race 3 poster: डेजी शाह का हॉट अवतार

सुपरस्टार सलमान खान ने 'रेस-3' में डेजी शाह के किरदार को पेश किया। वह इससे पहले फिल्म में सिकंदर के रूप में अपना परिचय दे चुके हैं। उन्होंने इसके बाद जैकलिन फर्नाडीज को जेसिका के रूप में और बॉबी देओल को यश के किरदार को लोगों के सामने पेश किया था।

Advertisment

सलमान ने वादा किया था कि वह इस सप्ताह एक-एक कर 'रेस-3' परिवार के सदस्यों से जनता को रूबरू करवाएंगे और वादे के अनुसार सलमान ने आज सोशल मीडिया पर डेजी शाह के किरदार संजना को दर्शकों के सामने पेश किया।

सलमान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'सिजलिंग संजना धमाका करने का इंतजार कर रही है।'

फिलहाल फिल्म की अबू धाबी में एक्शन दृश्यों की शूटिंग चल रही है, जहां फिल्म के सभी कलाकार अपने किरदार की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

'रेस 3' में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नाडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में है।

रेमो डिसूजा निर्देशित 'रेस-3' 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

और पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीस के 'एक दो तीन' रीमेक को मिला नेगेटिव रिस्पॉन्स तो सलमान खान ने किया सपोर्ट

Source : IANS

Salman Khan Bobby Deol Jacqueline Fernandez Race 3 Daisy Shah race 3 character posters
Advertisment