सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'ट्यूबलाइट' का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्ममेकर ने शूटिंग के दौरान की कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब सलमान खान ने भी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है।
इस तस्वीर में उनका लुक 'बजरंगी भाईजान' के लुक से काफी मिलता-जुलता है। एक तस्वीर में वो बच्चों के साथ मस्ती कर रहे हैं।
वहीं, दूसरी तस्वीर में सलमान गहरी चिंता में डूबे हुए हैं।
'ट्यूबलाइट' अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। इसमें सलमान खान के अपोजिट Zhu Zhu नाम की चाइनीज एक्ट्रेस लीड रोल निभा रही हैं। सलमान की कबीर खान के साथ यह तीसरी फिल्म है। इसके पहले वह 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी हिट फिल्में कर चुके हैं।