सलमान खान पनवेल फॉर्महाउस वीडियो( Photo Credit : फोटो- @beingsalmankhan Instagarm)
बॉलीवुड के 'दबंग' यानी कि सलमान खान (Salman Khan) लॉकडाउन के चलते अपने पनवेल फार्महाउस पर वक्त बिता रहे हैं. इस बीच वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने मजेदार वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने प्यार के साथ एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 'प्यार' सुनकर आप भी चौंक गए ना, आज हम आपको सलमान के प्यार के साथ उनका वीडियो दिखाएंगे.
सलमान खान (Salman Khan) ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो अपने 'प्यार' चेल्सी जो कि एक घोड़ा है उसको पहले अपने कंधे और सिर पर घास रखकर बड़े प्यार से खिलाते हैं और इसके बाद वो घुड़सवारी के लिए जाते हैं. सलमान घोड़े को को गले लगाते हैं और किस भी करते हैं. वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'Being taken for a ride...'
यह भी पढ़ें: VIDEO: Lockdown में हिना खान ने बनाया भटूरा, लेकिन हो गई ये गलती
बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से सलमान खान (Salman Khan) भी अपने घर से दूर फॉर्म हाउस पर फंसे हैं लेकिन काम से मिले इस ब्रेक को वो खूब इंजॉय भी कर रहे हैं. कभी वो पेंटिंग बनाते हैं कभी फल तोड़ते दिखाई देते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने घोड़े के साथ नाश्ता भी किया.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने एक बार फिर बढ़ाया मदद का हाथ, बीएमसी को डोनेट किए इतने करोड़
इस वीडियो में सुपरस्टार सलमान खान अपने घोड़े के साथ पत्तों का नाश्ता करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'reakfast with my love...'. सलमान के इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो....
फॉम हाउस पर इंजॉय करने के साथ-साथ सलमान अपने परिवार को भी काफी मिस कर रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan) ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्होंने अपने पिता सलीम खान को तीन हफ्तों से नहीं देखा और वह मौजूदा हालातों से काफी डरे हुए हैं. इसके साथ ही सलमान ने वीडियो में फैंस को घर में रहने और सुरक्षित रहने की सलाह दी थी. देखें सलमान का वीडियो...
यह भी पढ़ें: Photo: सनी लियोन का स्विमिंग पूल में दिखा बोल्ड अंदाज, देखें नई तस्वीरें
View this post on InstagramBe Home n Be Safe @nirvankhan15
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
सलमान खान के काम की बात करें तो सलमान जल्द ही फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पटानी और एक्टर रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वैसे तो फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में फैल रही कोरोना महामारी को देखते हुए इसकी रिलीज को अभी के लिए टाल दिया गया है.
Source : News Nation Bureau