लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

Salman Khan Praised Ira Khan: सलमान ने की आमिर खान की बेटी की तारीफ, बोले- 'बेटा तुम बहुत...'

सलमान खान और आमिर खान ने फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' में साथ काम किया था. दोनों आज भी इंडस्ट्री में अच्छे दोस्त हैं.

सलमान खान और आमिर खान ने फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' में साथ काम किया था. दोनों आज भी इंडस्ट्री में अच्छे दोस्त हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Salman khan on ira khan

Salman khan on ira khan ( Photo Credit : Social Media)

Salman Khan Praised Ira Khan: बॉलीवुड में तीनों खान के बीच काफी गहरी दोस्ती हैं. शाहरुख, सलमान और आमिर खान हमेशा मुश्किल वक्त में एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं. यहां तक कि परिवार के लिए भी तीनों खान को हमेशा सपोर्ट करते देखा गया है. ऐसे ही अब सलमान खान अपने दोस्त आमिर खान की बेटी आयरा खान की तारीफों के पुल बांधते नजर आए हैं. इसकी वजह भी आपक दिल जीत लेगी. दरअसल, आयरा अक्सर सोशल मीडिया पर मेंटल हेल्थ के लिए बेबाक बातचीत करती नजर आती हैं. उन्होंने हाल में एक वीडियो शेयर किया जिसे देख सलमान खान भी इम्प्रेस हो गए. सलमान ने आयरा की दिल खोलकर तारीफ की साथ में उन्हें बेटा कहकर आशीर्वाद भी दिया. 

Advertisment

सलमान खान और आमिर खान ने फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' में साथ काम किया था. दोनों आज भी इंडस्ट्री में अच्छे दोस्त हैं. आज, टाइगर 3 स्टार ने आमिर की बेटी आयरा खान को बधाई दी है. उन्होंने इमोशनल हाईजीन पर बात करती हुई आयरा की कोशिशों को सराहा है. सलमान ने कहा कि आमिर की बेटी कितनी मजबूत और समझदार हैं. 

publive-image

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें आयरा इमोशनल हाईजीन और मेंटल हेल्थ पर बात कर रही हैं. वीडियो मूल रूप से अगात्सू फाउंडेशन द्वारा शेयर किया गया है. ये संस्था खुद आयरा ने शुरू की है जो मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण में काम करती है. वीडियो पोस्ट करते हुए सलमान ने आयरा के लिए लिखा, कमाल है यार....बच्चे बड़े हो गए, बड़े स्ट्रॉन्ग हो गए और बहुत समझदार भी....मुझे ये पसंद आया..भगवान आपको आशीर्वाद दे बेटा..."

आयरा सोशल मीडिया पर अक्सर मानसिक तनाव, मेंटल हेल्थ, ड्रिप्रेशन पर खुलकर बात करती नजर आती हैं. फैंस के लिए वो एक इंस्पिरेशन जैसी हैं. पिता आमिर खान और मां रीना दत्ता के तलाक के वक्त आयरा ने काफी तनाव झेला था. उन्होंने मीडिया के सामने खुलकर अपनी चाइल्डहुड ट्रॉमा के बारे में बात की थी. 

Source : News Nation Bureau

Salman Khan सलमान खान Aamir Khan आमिर खान Ira khan आयरा खान amir khan Salman Khan on Ira Khan Ira Khan Video आयरा खान वीडियो
      
Advertisment