एंटीलिया के गणेश उत्सव में सलमान खान ने मारी ऐसी ग्रैंड एंट्री, भाईजान के आगे सब फेल

मुकेश अंबानी के एंटीलिया हाउस पर आयोजित इस गणेश उत्सव में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए हैं.

मुकेश अंबानी के एंटीलिया हाउस पर आयोजित इस गणेश उत्सव में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Salman Khan At Ambani Ganesh Chaturthi Celebration

Salman Khan At Ambani Ganesh Chaturthi Celebration( Photo Credit : social media)

Salman Khan At Ambani Ganesh Chaturthi Celebration: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी आलीशान बंगले एंटीलिया पर आज गणेश चतुर्थी का आगाज हुआ है. अंबानी परिवार ने बॉलीवुड, पॉलिटिक्स समेत क्रिकेटर्स को भी एक छत के नीचे ला दिया है. एंटीलिया में चल रहे भव्य गणेश उत्सव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस ग्रैंड इवेंट में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी शामिल हुए हैं. सलमान खान ने अंबानी के घर ऐसी धमाकेदार एंट्री कि सबके होश उड़ गए. भाईजान अपनी लग्जरी गाड़ी में बॉडीगार्ड्स के साथ पहुंचे थे. गणपति सेलिब्रेशखन के लिए सलमान ने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया था. नेवी ब्लू कुर्ता पजामा में एक्टर काफी डैशिंग दिख रहे थे. 

Advertisment

एंटीलिया में आयोजित गणेश उत्सव के लिए सलमान खान ने एथनिक लुक कैरी किया था. एक्टर अपने नये बाल्ड लुक में नजर आए. पैपराजी को पोज देते समय सलमान का स्वैग कायम था. एक्टर के साथ उनके बॉडीगार्ड्स सिक्योरिटी मेंटेन करते दिखे. सलमान की एंट्री पर इवेंट में काफी हलचल मच गई. 

यहां इवेंट में पहुंचते ही सलमान खान को देख सभी स्टार्स के चेहरे खिल गए. एक्टर ने सबसे मुलाकात की. इसके अलावा सलमान खान ने अपनी भतीजी अलिजेह के साथ खूब पोज दिए. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

इसके अलावा सलमान खान के घर भी उनकी बहन अर्पिता खान और पिता सलीम खान ने गणेश भगवान की मूर्ती स्थापित की है. हर साल की तरह इस बार भी भाईजान ने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाई. सलमान ने इंस्टा पर गणेश भगवान की आरती उतारते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. उनके पिता सलीम खान पत्नी के साथ बप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं. 

मुकेश अंबानी के एंटीलिया हाउस पर आयोजित इस गणेश उत्सव में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए हैं. आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जान्हवी कपूर, साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, विग्नेश सीवान, अनन्या पांडे, वरुण धवन सभी स्टार्स बप्पा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Ranveer Singh Deepika Padukone सलमान खान मुकेश अंबानी ganesh chaturthi 2023 एंटीलिया गणपति उत्सव अंबानी Salman khan Ambani गणेश चतुर्थी
Advertisment