/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/28/pjimage-31-72.jpg)
देखते ही देखते अपनी सुरीली आवाज के दम पर सिंगिंग स्टार बन चुकी रानू मंडल अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक के बाद एक करके उनके पास कई सिंगिंग ऑफर्स भी आ रहे हैं. इतना ही नहीं हिमेश रेशमिया ने उनके साथ गाने भी रिकार्ड किए. जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ.
लगता है कि किस्मत उनपर मेहरबान है. अब खबर है कि दरियादिल सलमान खान, रानू की मदद के लिए आगे आए हैं. सोशल मीडिया पर खबर है कि भाईजान सलमान, रानू को एक आलीशन घर दिया है. जिसकी कीमत 55 लाख रुपए है. इतना ही नहीं दरियादिल सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' में रानू को गाने का मौका भी दिया है.
View this post on InstagramRanu mandal Himesh studio live #kismathvitenge
A post shared by Ranu mandal (@ranu_mandal6) on
फिलहाल अब ये खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वैसे अगर ऐसा होता है भी तो ये कोई नई बात नहीं है. सलमान खान अपने दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई स्टारकिड्स को बॉलीवुड में लॉन्च किया है. इसके अलावा वह अक्सर लोगों की मदद करते रहते हैं.
बता दें कि रानू, हिमेश की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में 'तेरी मेरी कहानी' रिकॉर्ड भी कर चुकी हैं. बताया जा रहा है कि इस गाने के लिए हिमेश ने रानू को 6 लाख रुपए दिए हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो