रानू मंडल को पहले गाने पर हिमेश रेशमिया ने दिए इतने लाख रुपए तो सलमान ने दे डाला आलीशान घर

रानू, हिमेश की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में 'तेरी मेरी कहानी' रिकॉर्ड भी कर चुकी हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रानू मंडल को पहले गाने पर हिमेश रेशमिया ने दिए इतने लाख रुपए तो सलमान ने दे डाला आलीशान घर

देखते ही देखते अपनी सुरीली आवाज के दम पर सिंगिंग स्टार बन चुकी रानू मंडल अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक के बाद एक करके उनके पास कई सिंगिंग ऑफर्स भी आ रहे हैं. इतना ही नहीं हिमेश रेशमिया ने उनके साथ गाने भी रिकार्ड किए. जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ.

Advertisment

लगता है कि किस्मत उनपर मेहरबान है. अब खबर है कि दरियादिल सलमान खान, रानू की मदद के लिए आगे आए हैं. सोशल मीडिया पर खबर है कि भाईजान सलमान, रानू को एक आलीशन घर दिया है. जिसकी कीमत 55 लाख रुपए है. इतना ही नहीं दरियादिल सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' में रानू को गाने का मौका भी दिया है.

View this post on Instagram

Ranu mandal Himesh studio live #kismathvitenge

A post shared by Ranu mandal (@ranu_mandal6) on

फिलहाल अब ये खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वैसे अगर ऐसा होता है भी तो ये कोई नई बात नहीं है. सलमान खान अपने दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई स्टारकिड्स को बॉलीवुड में लॉन्च किया है. इसके अलावा वह अक्सर लोगों की मदद करते रहते हैं.

View this post on Instagram

Mera jamin se aasman ka safar Eske liye me #himeshji aur aap sabhi ki bhot abhari ho thanks India #kismatconnection

A post shared by Ranu mandal (@ranu_mandal6) on

बता दें कि रानू, हिमेश की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में 'तेरी मेरी कहानी' रिकॉर्ड भी कर चुकी हैं. बताया जा रहा है कि इस गाने के लिए हिमेश ने रानू को 6 लाख रुपए दिए हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Salman Khan Ranu Mondal himesh reshamiya ranu mandal
      
Advertisment