Katrina Kaif-Vicky Kaushal की ये प्राइवेट तस्वीर देख Salman Khan को लगने वाली है मिर्ची!

कैटरीना कैफ (katrina kaif) अक्सर अपनी फिल्मों और तस्वीरों या वीडियो के चलते चर्चा में रहती हैं. इस बीच हाल ही में उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक्ट्रेस को उनके हबी विक्की कौशल (vicky kaushal) के साथ देखा जा सकता है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
katrina kaif and vicky kaushal

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की ऐसी तस्वीर वायरल( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (katrina kaif) आए दिन किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. जिसकी वजह ज्यादातर उनकी फिल्में होती हैं तो कभी उनकी तस्वीरें या वीडियो. इस बार भी कुछ ऐसा ही है, जब उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. लेकिन इस तस्वीर में कैटरीना अपने हबी विक्की कौशल (katrina kaif vicky kaushal) के साथ इतनी कोजी हो गई हैं कि देखकर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान (Salman Khan on katrina kaif latest photos) को बुरा भी लग सकता है. यहां तक कि उनके कई फैंस ने ये तस्वीर देखकर निराशा जताई है. उस तस्वीर में ऐसा क्या है, ये आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

बता दें कि कैटरीना ने ये तस्वीर खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (katrina kaif instagram page) से शेयर की हैं. जिसमें एक्ट्रेस को विक्की के साथ स्वीमिंग पूल में देखा जा सकता है. इस दौरान कैटरीना ने विक्की को हग किया हुआ है. वे दोनों एक-दूसरे के काफी ज्यादा करीब दिख रहे हैं. तस्वीर में कैटरीना जहां मोनोकनी में दिख रही हैं. वहीं, विक्की शर्टलेस नज़र आए. दोनों की ये तस्वीरें फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं. 

ऐसे में कई फैंस ने कलाकारों की इस कोजी तस्वीर पर हार्ट और फायर वाले इमोजी शेयर करते हुए रिएक्शन दिया है. वहीं, आम लोगों से लेकर तमाम सेलेब्स ने तरह-तरह के रिएक्शन (Fans reaction on katrina kaif photos) दिए हैं. प्रियंका चोपड़ा ने स्माईली वाला इमोजी शेयर किया है. जबकि ऋतिक रोशन ने 'सो नाइस' लिखते हुए हार्ट वाला इमोजी साझा किया है. इस तरह के कई कमेंट्स सेलेब्स ने किए हैं. इसके अलावा भी कमेंट सेक्शन 'क्यूट कपलिंग', 'रबने बना दी जोड़ी', 'परफेक्ट कपल' जैसे कमेंट्स से भरा हुआ है. वहीं, कुछ लोगों को ये तस्वीर देखकर सलमान की याद आ गई है. उनका कहना है कि विक्की संग कैटरीना की ऐसी तस्वीर देखकर सलमान को जलन होने वाली है. 

खैर, बात करें कैटरीना की अपकमिंग फिल्मों (katrina kaif upcoming movies) की तो आने वाले दिनों में एक्ट्रेस के पास कई फिल्में हैं. जिनमें 'जी ले जरा', 'ज्वेल ऑफ इंडिया', 'फोन भूत', 'मैरी क्रिसमस', 'टाइगर 3' का नाम शामिल है. दर्शकों को एक्ट्रेस की इन सभी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन वे विक्की संग उनकी तस्वीरों या वीडियो के लिए ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं. ऐसे में इंटरनेट पर कोई-न-कोई ऐसी तस्वीर या वीडियो सामने आते ही इसे वायरल कर देते हैं. 

Katrina Kaif KATRINA VICKY MARRIAGE Entertainment News Vicky Kaushal katrina katrina Vicky Wedding
      
Advertisment