'आखिरी पास्ता' उर्फ Chunky Panday के बर्थडे बैश में शामिल हुए ये स्टार्स, देखें तस्वीरें

चंकी पांडे (Chunky Panday) ने शनिवार को अपना 59वां जन्मदिन (Chunky Panday 59th birthday) मनाया. जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकारों ने शिरकत की. जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं.

चंकी पांडे (Chunky Panday) ने शनिवार को अपना 59वां जन्मदिन (Chunky Panday 59th birthday) मनाया. जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकारों ने शिरकत की. जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
chunky panday birthday bash

चंकी पांडे की बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये सितारे( Photo Credit : Social Media)

चंकी पांडे (Chunky Panday) ने शनिवार को अपना 59वां जन्मदिन (Chunky Panday 59th birthday) मनाया. इस खास मौके पर एक्टर ने शानदार पार्टी रखी थी. जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. इनमें सलमान खान, आर्यन खान, गौरी खान, सुजैन खान और उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों का नाम (Celebs in Chunky Panday birthday party) शामिल है. आज हम आपको उनकी तस्वीरें और आखिरी पास्ता के बर्थडे (Chunky Panday birthday bash) के लिए सेलेब्स के लुक्स आपको दिखाने वाले हैं. 

Advertisment

जैकी श्रॉफ
जैकी दादा (Jackie Shroff) एक्टर चंकी पांडे की बर्थडे पार्टी में बिल्कुल अलग अंदाज में पहुंचे. उन्होंने एम्बेसडर कार से एंट्री ली. उनकी वीडियो तमाम पैपराजी के इंस्टाग्राम पेज से वायरल हो रही है. 

सलमान खान
भाईजान (Salman Khan) ने चंकी पांडे की बर्थडे पार्टी में शिरकत की. इस दौरान  उन्होंने टी-शर्ट और जीन्स में कैजुअल लुक लिया हुआ था. 

आर्यन खान- गौरी खान
आर्यन (Aryan Khan) कैजुअल लुक लिए चंकी पांडे की पार्टी में जाते दिखाई दिए. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं, आर्यन की मां गौरी (Gauri Khan) भी पार्टी में दिखाई दी.

publive-image

सुजैन खान- अर्सलान गोनी
सुजैन (Sussanne Khan) को बॉयफ्रेंड अर्सलान (Arslan Goni) के साथ स्पॉट किया गया. जहां अर्सलान तो कैजुअल लुक में नजर आए. जबकि सुजैन ने मिडी ड्रेस स्टाइल की थी. 

वहीं अनिल कपूर, आयुष शर्मा, सीमा सचदेह, डेविड धवन, सोहेल खान, सीमा खान ने भी बर्थडे बैश में शिरकत की. जहां से उनकी तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को स्टार्स की तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद आ रहीं हैं. ऐसे में वे चंकी को बर्थडे विश करने के साथ स्टार्स के लुक्स की भी तारीफ कर रहे हैं. 

Salman Khan gauri khan Chunky Panday Sussanne Khan Chunky Panday birthday bash Seema Sajdeh
Advertisment