जब सलमान साइकिल मेकैनिक को 1.25 रुपये देना भूल गए

मुंबई पुलिस वेल्फेयर फंड इनिशिएटिव इवेंट 'उमंग' के दौरान सलमान खान ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को बताया कि किस तरह वह एक मेकैनिक को सवा रुपये देना भूल गए थे.

मुंबई पुलिस वेल्फेयर फंड इनिशिएटिव इवेंट 'उमंग' के दौरान सलमान खान ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को बताया कि किस तरह वह एक मेकैनिक को सवा रुपये देना भूल गए थे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
जब सलमान साइकिल मेकैनिक को 1.25 रुपये देना भूल गए

सलमान खान ने स्वीकारा सच.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपने बचपन का एक मजेदार वाकया साझा किया. उन्होंने याद किया कि वह एक साइकिल मेकैनिक को 1.25 रुपये देना भूल गए थे. मुंबई पुलिस वेल्फेयर फंड इनिशिएटिव इवेंट 'उमंग' के दौरान सलमान खान ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को बताया कि किस तरह वह एक मेकैनिक को सवा रुपये देना भूल गए थे.

Advertisment

सलमान को अपने उधार के बारे में तब पता चला, जब वह उसी मेकैनिक के पास अपनी साइकिल का पहिया सही कराने गए थे. सलमान ने कहा, 'मैंने शॉर्ट्स पहन रखे थे और मेरे पास पैसे नहीं थे. ऐसे में मैंने काका से कहा कि इसे ठीक कर दीजिए और मैं उन्हें बाद में पैसे दे दूंगा. तब उन्होंने कहा, तू बचपन में भी ऐसा ही करता था. तूने एक बार बहुत पहले साइकिल ठीक कराया था और आज तक उसके पैसे नहीं दिए. तेरा आज भी 1.25 रुपये उधार है. मुझे काफी शर्म आई.'

'दबंग' स्टार ने हालांकि यह भी खुलासा किया कि जब वह पैसे लौटाने गए तब काका ने लेने से मना कर दिया था.

Source : IANS

Kapil Sharma Cycle Mechanic Salman Khan Puncture
Advertisment