/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/29/13-salmankhan.jpg)
कबीर खान के साथ सलमान खान (फोटो: इंस्टाग्राम)
सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' का टीजर अगले हफ्ते जारी होगा। इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान हैं। सलमान ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, 'कहीं जा नहीं रहा हूं, आपके पास हूं। सिर्फ पांच दिनों में...'ट्यूबलाइट' का टीजर पांच दिनों में।'
सलमान ने फिल्म की एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह ट्रेन में बैठे नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म का पोस्टर पहले ही आउट हो चुका है।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' ने सलमान खान की 'दंगल' और 'सुल्तान' का भी तोड़ा रिकॉर्ड!
Tubelight teaser coming in 5 days!! 😊 #tubelight #TubelightKiEid
A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk) on Apr 29, 2017 at 12:44am PDT
अहम रोल में हैं सोहेल खान
'बजरंगी भाईजान', 'एक था टाइगर' जैसी हिट फिल्में देने के बाद सलमान और कबीर 'ट्यूबलाइट' के साथ तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी। इसमें सलमान के छोटे भाई सोहेल खान और चीनी स्टार झू झू जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान बोले- मजहब का इस्तेमाल लोगों को साहस देने के लिए हो
यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' के लिए मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका को छोड़कर विदेशी वितरण के अधिकार हासिल किए हैं। विदेशी क्षेत्र में सलमान खान फिल्म्स का वाईआरएफ के साथ यह पहला सहयोग है।
फिल्म में शाहरुख भी आएंगे नज़र
इस फिल्म में सलमान खान सेना के एक जवान का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान भी कैमियो रोल करेंगे। यह एक वॉर (War) ड्रामा फिल्म है। इसकी ज्यादातर शूटिंग लद्दाख और मनाली में हुई है।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : IANS