
सलमान खान और सोहेल खान 'ट्यूबलाइट' के नए गाने में (इंस्टाग्राम फोटो)
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। इसके पहले फिल्म का गाना रेडियो आउट हुआ था, जो लोगों को काफी पसंद आया था।
इस नए गाने नाच मेरी जान में सलमान और सोहेल खान की जोड़ी भी आपको जरूर पसंद आएगी। मासूम सलमान अपने भाई के साथ मस्ती भरे अंदाज में नाच-गा रहे हैं। इस गाने में दोनों भाईयों का प्यार साफ नजर आ रहा है।
इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। 'ट्यूबलाइट' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म ईद के खास मौके पर रिलीज हो रही है। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो के साथ गाने को शेयर किया है।
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Jun 1, 2017 at 3:30am PDT
ये भी पढ़ें: Viral: ये क्या.. जींस को फाड़ा और फिर धागा चबाने लगे सलमान खान!
हाल ही में सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी बचपन की तस्वीर शेयर की थी। इसमें वह छोटे भाई सोहेल खान के साथ थे। सलमान ने कैप्शन में सोहेल को 'कैप्टन का भाईहुड' बताया था।
Bandhu @sohailkhanofficial aur Captaan ka Bhaihood .
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on May 30, 2017 at 5:19am PDT
इन फिल्मों में भाइयों के साथ नजर आएं सलमान
सलमान खान अपने दोनों भाई अरबाज और सोहेल के साथ पहले भी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। सलमान और सोहेल ने मैंने प्यार क्यों किया (2005), सलाम-ए-इश्क (2007) और वीर (2010) जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं सलमान और अरबाज हैलो ब्रदर (1999) प्यार किया तो डरना क्या (1998) में साथ नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: आमिर खान की 'दंगल' ने चीन में 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर रचा इतिहास
'दबंग' के अलावा ये एक्टर्स कर रहे काम
सलमान खान और सलमान द्वारा निर्मित 'ट्यूबलाइट' सोहेल खान और चीनी अभिनेत्री झू झू भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। हाल ही में इसका पहला गाना 'रेडियो' आउट हुआ, जिसे फैंस से काफी पसंद कर रहे हैं। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है।
यहां देखें नाच मेरी जान गाने का वीडियो:
ये भी पढ़ें: गर्मियों में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें खास ख्याल
Source : News Nation Bureau