/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/21/radhe-86.jpg)
सिनेमाघरों के साथ इन प्लेटफॉर्म्स पर होगी रिलीज फिल्म राधे( Photo Credit : फोटो- @beingsalmankhan Instagram)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड एक्शन फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म 'राधे' सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की जाएगी. सलमान खान की 'राधे' फिल्म के ओटीटी राइट्स जी5 के पास हैं. महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस को थामने के लिए लगाये गये प्रतिबंधों के चलते राधे की रिलीज को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही थीं. सलमान की फिल्म 'राधे' (Radhe) के अलावा फिल्म 'टाइगर 3', 'किक 2' और 'कभी ईद कभी दीवाली' भी आने वाले समय में रिलीज को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: प्रभास की फिल्म को लेकर दिखी फैंस की दीवानगी, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'Adipurush'
The perfect Eid celebration!💥 #Radhe: Your Most Wanted Bhai, releasing simultaneously on multiple platforms worldwide.#RadheThisEid
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) April 21, 2021
@BeingSalmanKhan@bindasbhidu@DishPatani@RandeepHooda@PDdancing@ZeeStudios_@SohailKhan@atulreellife@reellifeprodn@ZeeMusicCompanypic.twitter.com/TzD3s3eLDi
फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) की रिलीज को लेकर ये जानकारी सलमान खान के ऑफिशियल प्रोडक्शन अकाउंट से दी गई है. इसमें लिखा है, 'ईद का असली जश्न! राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई, दुनिया भर में कई प्लेटफार्मों पर एक साथ रिलीज की जाएगी.' बीते दिनों सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म दिखाने वालों को आश्वासन दिया था कि वे अपनी फिल्म को केवल थिएटरों में रिलीज करेंगे, ना कि सीधे ओटीटी पर ले जाएंगे. लेकिन कोरोना को देखते हुए फिल्म को अब ओटीटी पर भी रिलीज किया जा रहा है.
इस पोस्ट के साथ शेयर किये गए पोस्टर में सलमान खान (Salman Khan) मस्कुलर अंदाज में हाथ में बंदूक लिए हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर में सलमान खान (Salman Khan) का लुक काफी दमदार लग रहा है. सलमान की फिल्म फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) 13 मई को रलीज होगी. सलमान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है. फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा सलमान 'टाइगर 3', 'किक 2' और 'कभी ईद कभी दीवाली' में भी जलवा दिखाएंगे.
HIGHLIGHTS
- सलमान ने फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को लेकर किया बड़ा ऐलान
- फिल्म अब ओटीटी पर भी रिलीज की जा रही है
- फिल्म 'राधे' 13 मई को रिलीज होगी