जैकलीन फर्नांडिस और सलमान खान (फाईल फोटो)
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' फिल्म दर्शकों को काफी रास आ रही है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि टाइगर ने क्रिसमस पर अपने फैंस को 'ईदी' दी है।
दबंग खान इन दिनों कलर्स पर प्रसारित होने वाले 'बिग बॉस' को भी होस्ट कर रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने रविवार को अपनी अगली एक्शन थ्रिलर 'रेस 3' की शूटिंग शुरू कर दी है।
फिल्म के प्रवक्ता का कहना है कि क्रिसमस सप्ताह में सलमान छह दिन के लंबे कार्यक्रम के लिए शूटिंग करेंगे। एक एक्शन सीन को मुंबई में फिल्माया जाएगा, जिसमें सलमान दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे।
Happy birthday to the jhakaas member of the #Race3 family, @AnilKapoor! pic.twitter.com/bJK8pBZno7
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) December 24, 2017
मुंबई की फिल्म सिटी में सलमान खान 24 से 30 दिसम्बर तक शूटिंग करेंगे।
और पढ़ें: सारा अली की पहली फिल्म 'केदारनाथ' के निर्माता और निर्देशक में खटपट
'रेस 3' के निर्माता रमेश तोरानी और निर्देशक रेमो डिसूजा हैं। यह 'रेस' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म होगी।
इसमें जैकलीन फर्नांडिस, सलमान खान और अनिल कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। 'रेस 3' अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
और पढ़ें: Tiger Zinda Hai Review: 'टाइगर' सलमान खान की दहाड़ से अच्छे-अच्छे कांप जाएंगे
आईएएनएस इनपुट
Source : News Nation Bureau