
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जींस का धागा खाते सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)
सलमान खान इन दिनों अपनी ट्यूबलाइट के प्रमोशन में बिजी हैं। लेकिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ऐसा काम कर दिया कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
भले ही सलमान सुपरस्टार हों, लेकिन उनकी भी कुछ आदतें आम लोगों जैसी ही हैं। दरअसल बॉलीवुड के 'सुल्तान' एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फटी जींस (Ripped Jeans) पहनकर आए थे। उन्होंने बैठे-बैठे अपनी फटी जींस के हिस्से से एक धागा तोड़ा और उसे चबाने लगे।
देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। सलमान की इस हरकत पर ट्विटर और फेबसुक पर काफी रिएक्शन भी आए हैं। कोई इसे पसंद कर रहा है तो कोई सलमान का मजाक उड़ा रहा है।
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने भाई सोहेल खान के साथ शेयर की बचपन की ये तस्वीर
A post shared by akki (@akku3113) on Jun 1, 2017 at 2:07am PDT
बता दें कि सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। सलमान खान और सलमान द्वारा निर्मित 'ट्यूबलाइट' सोहेल खान और चीनी अभिनेत्री झू झू भी प्रमुख भूमिका में हैं।
ट्विटर पर मिला खुद का इमोजी
फिल्म के पास अपना खुद का इमोजी भी है। अगर आप ट्विटर पर जाकर #tubelight टाइप करेंगे तो इसका खुद का इमोजी बनकर आ जाएगा। ट्विटर पर इमोजी पाने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्म है।
ये भी पढ़ें: गर्मियों में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें खास ख्याल
Source : News Nation Bureau