VIDEO: 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के दौरान सलमान खान इस चीज पर हो गए फिदा

सलमान और कैटरीना की जोड़ी कई सालों बाद इस फिल्म में एक बार फिर साथ में नजर आएगी।

सलमान और कैटरीना की जोड़ी कई सालों बाद इस फिल्म में एक बार फिर साथ में नजर आएगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
VIDEO: 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के दौरान सलमान खान इस चीज पर हो गए फिदा

सलमान खान दुबई में राशेज की फरारी को देखते हुए (इंस्टाग्राम फोटो)

सलमान खान इन दिनों यूएई में टाइगर जिंदा है की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन सलमान को वहां एक ऐसी चीज दिख गई कि वह खुश हुए बिना नहीं सके।

Advertisment

दरअसल सलमान ने दुबई में 15 साल के बच्चे राशेज बेल्हसा की फरार देखी और उसे देखते ही रह गए। राशेज ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

बता दें कि राशेज दुबआ में 15 साल की उम्र में सबसे अमीर हैं। उनके पिता मुगल सैफ अहमद बेल्हसा बिजनेसमैन हैं। राशेज की खुद की फरारी है, जिस पर सलमान फिदा हो गए।

 

@beingsalmankhan checking out my new car 🙏🏽🔑❤️#ferrari#salmankhan#india#bollywood#mumbai#supreme

A post shared by Rashed Belhasa Aka-Money Kicks (@rsbelhasa) on Aug 12, 2017 at 8:37am PDT

गौरतलब है कि सलमान की टाइगर जिंदा है की शूटिंग अबु धाबी में चल रही है। इसे अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।

सलमान और कैटरीना की जोड़ी कई सालों बाद इस फिल्म में एक बार फिर साथ में नजर आएगी। इसके पहले दोनों ने 'एक था टाइगर' में काम किया था।

 

@beingsalmankhan checking my out my new video of my new Ferrari 🙏🏽🔥❤️#bollywood#india#mumbai#indian#mydubai#salmankhan#moneykicks

A post shared by Rashed Belhasa Aka-Money Kicks (@rsbelhasa) on Aug 9, 2017 at 7:37am PDT

Salman Khan
      
Advertisment