logo-image

सलमान खान पूरा कर रहे हैं अपना वादा, फिल्म 'राधे' की टीम की ऐसे की मदद

फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' से जुड़े सभी कर्मियों के खाते में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने पैसे जमा कराए हैं

Updated on: 04 Apr 2020, 05:42 PM

नई दिल्ली:

देशभर में लगाए गए लॉकडाउन में फिल्म व टेलीविजन इंडस्ट्री में शूटिंग इत्यादि अभी पूरी तरह से बंद है, लेकिन इसके बावजूद अपनी आगामी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' से जुड़े सभी कर्मियों के खाते में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने पैसे जमा कराए हैं. उन सभी कर्मियों के बैंक खाते में पैसे जमा करा दिए गए हैं, जो 26 मार्च से 2 अप्रैल के बीच यूनिट का हिस्सा बनने वाले थे. इस खबर की पुष्टि करते हुए मेकअप आर्टिस्ट सुभाष कपूर ने न्यूज पोर्टल को बताया, 'उन्होंने कितना महान काम किया है. मैं दिल से सलमान सर का शुक्रिया अदा करता हूं. अभी समय बहुत कठिन है.'

यह भी पढ़ें: मिलिंद सोमन की 81 साल की मां ने उनकी 28 साल की बीवी को दिया ये चैलेंज, Video हुआ वायरल

सलमान ने अभी हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के 25,000 से अधिक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए भी अपना मदद का हाथ बढ़ाया, जिनकी जिंदगी इस लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई है. बता दें कि बॉलीवुड सितारे देश में फैल रही इस महामारी से लड़ने के लिए मदद कर रहे हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को रोकने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 21 दिन के लॉकडॉउन की घोषणा की थी. इस लॉकडाउन (Lockdown) के बाद अलग अलग क्षेत्रों के दिहाड़ी कामगारों पर बहुत बुरा असर पड़ा है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस खान के घर लॉकडाउन के बीच राशन खरीदने के लिए हुई लड़ाई, बोले- मैं मर जाऊं तो...

सलमान खान (Salman Khan) के अलावा करण जौहर, तापसी पन्नू, आयुष्मान खुराना, किआरा आडवाणी, रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नितेश तिवारी समेत फिल्म जगत की विभिन्न हस्तियां भी दिहाड़ी कामगारों की मदद के लिये हाथ बढ़ा चुकी हैं. ये महामारी अब तक 2900 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुकी हैं वहीं कई लोगों की जान भी जा चुकी है. अगर इन सब के बीच अच्छी खबर की बात करें तो इस संक्रमण से 184 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं.