बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान का मोस्ट अवेटेड 'दबंग टूर' का आगाज़ हो चुका है। दो हफ्ते तक अमेरिका में चलने वाले इस टूर में मशहूर बॉलीवुड स्टार्स स्टेज पर परफॉरमेंस देते हुए नज़र आये।
जैकलीन और कैटरीना के डांस मूव्स ने स्टेज पर आग लगा दी। कैटरीना अपने हिट आइटम सॉन्ग शीला की जवानी पर थिरकते हुए अंज़र आईं।
कैटरीना ने अपने डांस मूव्स से स्वैग से सभी का स्वागत भी किया।
वहीं जैकलीन भी अपने डांस मूव्स से सभी को दीवाना बना देने में पीछे नहीं रही।
शो में सलमान खान भी अपने अंदाज़ में थिरकते हुए नज़र आये।
तीनो स्टार्स की धमाकेदार एंट्री ने शो के एक्ससाइटमेंट लेवल को दोगुना बढ़ाने का काम किया।
सोशल मीडिया पर तीनों स्टार्स के दमदार डांस वीडियोज ने धमाल मचा दिया है। सलमान और जैकलीन की जोड़ी सुपरहिट रेस 3 के गानों पर भी डांस करते हुए नज़र आईं।
कैटरीना कैफ और सलमान की जोड़ी ने माशाल्लाह गाने पर डांस कर स्टेज पर आग लगा दी। परफॉरमेंस के दौरान सलमान भी कैटरीना से नज़रें नहीं हटा पाए।
सितारों से सजे दबंग टूर का कैटरीना , जैकलीन , सलमान खान , सोनाक्षी सिन्हा , गुरु रंधावा , डेज़ी शाह , मनीष पॉल हिस्सा है।
सिंगर गुरु रंधावा ने भी अपने सुपर हिट गानों पर परफॉर्म किया।