/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/26/48-salmandabangg.jpg)
सलमान खान (फाइल फोटो)
सलमान खान अभिनीत, व्यावसायिक रूप से सफल 'दबंग' सीरीज के निर्माता अरबाज खान ने 'दबंग 3' को लेकर जानकारी दी है। उनका कहना है कि वह फ्रेंचाइजी के नए सीक्वल की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। अगले साल 2018 के मध्य से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
अभिनेता-फिल्म निर्माता ने अपनी आगामी फिल्म 'तेरा इंतजार' के ट्रेलर लॉन्च पर बताया, 'हां, हमने फिल्म की पटकथा पर काम शुरू कर दिया है। मुझे लगता है कि हम 'दबंग 3' की शूटिंग अगले साल के मध्य से शुरू कर देंगे।'
फिल्म की सह-कलाकार सनी लियोन भी ट्रेलर लॉन्च पर उपस्थित थीं। सनी से 'मुन्नी बदनाम' जैसा कोई आईटम नंबर कराने के बारे में पूछे जाने पर अरबाज ने कहा, 'हां, क्यों नहीं? और उन्हें मुन्नी ही क्यों बनाया जाए। हम उन्हें कोई अलग भूमिका भी दे सकते हैं।'
ये भी पढ़ें: #VIRAL: दीपिका के राजपूताना अंदाज के बीच सोशल मीडिया पर छाया कंगना रनौत का लुक
अरबाज ने फिल्म 'तेरा इंतजार' में पहली बार सनी के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि सनी अद्भुत हैं। विदेश में शूटिंग के दौरान हमने बेहतरीन समय गुजारा। फिल्म 'तेरा इंतजार' 24 नवंबर को रिलीज होगी।
'बिग बॉस 11' में फिल्म प्रचार के बारे में पूछे जाने पर अरबाज ने कहा, 'मुझे लगता है कि निर्माता इस पर निर्णय लेंगे। अगर मौका मिला और कलर्स चैनल की अनुमति रही तो क्यों नहीं।'
ये भी पढ़ें: B'day: 'टिप टिप बरसा पानी' से छा गई थीं रवीना टंडन, अफेयर की खूब हुई चर्चा
यहां देखें 'तेरा इंतजार' फिल्म का ट्रेलर:
Source : IANS