ऐसे ही नहीं कहलाते सलमान खान दबंग, बस फूंक से ही पूरा कर दिया बॉटल कैप चैलेंज

बॉटल कैप चैलेंज को सबसे पहले हॉलीवुड स्टार जैसन स्टेथम ने शुरू किया था. इसमें किक के जरिए बोतल के ढक्कन को खोलना होता है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ऐसे ही नहीं कहलाते सलमान खान दबंग, बस फूंक से ही पूरा कर दिया बॉटल कैप चैलेंज

सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉटल कैप चैलैंज फैला हुआ है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक ये चैलेंज करते हुए नजर आ रहे हैं. अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इस चैलेंज को बड़े मजेदार ढंग से पूरा करते हुए पानी बचाने का मैसेज दिया है.

Advertisment

इस वीडियो में सलमान जिम में नजर आ रहे हैं. जहां वह राउंड किक से बोतल खोलने की बजाय बोटल को अपनी फूंक से खोलते हुए नजर आए. सलमान ने कैप्शन में लिखा है- डोन्ट पकाओ, पानी बचाओ.

बता दें कि बॉटल कैप चैलेंज को सबसे पहले हॉलीवुड स्टार जैसन स्टेथम ने शुरू किया था. इसमें किक के जरिए बोतल के ढक्कन को खोलना होता है. अक्षय कुमार से लेकर विद्युत जामवाल जैसे कई सेलेब्स बॉटल कैप को पूरा कर चुके हैं और यही नहीं लोग बाकियों को टैग भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने किया खुलासा, कहा- मेरे बेटे आरव को है क्रिकेट से नफरत

बता दें कि हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'भारत' रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की. फिलहाल सलमान जल्द ही 'दबंग 3' को लेकर आने वाले हैं जो कि इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

film bharat Salman Khan Bottle Cap Challenge special message
      
Advertisment