जैकलीन फर्नांडीस के 'एक दो तीन' रीमेक को मिला नेगेटिव रिस्पॉन्स तो सलमान खान ने किया सपोर्ट

यूट्यूब पर सोमवार को गीत जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। जैकलिन, सलमान के साथ आगामी फिल्म 'रेस 3' में दिखेंगी।

यूट्यूब पर सोमवार को गीत जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। जैकलिन, सलमान के साथ आगामी फिल्म 'रेस 3' में दिखेंगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जैकलीन फर्नांडीस के 'एक दो तीन' रीमेक को मिला नेगेटिव रिस्पॉन्स तो सलमान खान ने किया सपोर्ट

जैकलिन फर्नांडीस (यूट्यूब)

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का मानना है कि जैकलिन फर्नांडीस ने माधुरी दीक्षित के मशहूर गीत 'एक दो तीन' के रीमेक के साथ पूरा न्याय किया है।

Advertisment

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो का लिंक शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'मुझे ये गाना बेहद पसंद आया। जैकलीन ने सरोज जी के डांस स्टेप्स पर इस गाने के साथ पूरा न्याय किया है। माधुरी को मैच करना मुश्किल है। मुझे अच्छा लगता है यह देखकर कि जैकलिन और वरूण को हमारे गानों पर डांस करते और हमारे पुराने गानों को जिंदा रखते देखना शानदार है। मुझे गर्व महसूस हो रहा है। एंजॉय करो।'

ये भी पढ़ें: सलमान संग काम कर चुकी एक्ट्रेस ने लगाई मदद की गुहार

उन्होंने पिछले साल जारी हुई 'जुड़वा 2' में वरुण धवन की भूमिका को भी सराहा। यह सलमान की 'जुड़वा' का रीमेक है।

'एक दो तीन' का रीमेक आगामी फिल्म 'बागी 2' का हिस्सा है, जिसे जैकलिन और प्रतीक बब्बर पर फिल्माया गया है। यह गीत मूल रूप से फिल्म 'तेजाब' में माधुरी पर फिल्माया गया था। इसकी कोरियोग्राफी सरोज खान ने की थी।

यूट्यूब पर सोमवार को गीत जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। जैकलिन, सलमान के साथ आगामी फिल्म 'रेस 3' में दिखेंगी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के पोखरण से ब्रह्मोस का सफल परीक्षण, जानें खासियत

Source : IANS

Salman Khan Jacqueline Fernandez
      
Advertisment