सलमान खान खोला बैचलर रहने का राज, इस कारण से शादी से करते हैं तौबा

आखिरकार सलमान खान ने खुद ही बता दिया कि वो शादी क्यों नहीं करना चाह रहे हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सलमान खान खोला बैचलर रहने का राज, इस कारण से शादी से करते हैं तौबा

आखिरकार सलमान खान ने खुद ही बता दिया कि वो शादी क्यों नहीं करना चाह रहे हैं।

Advertisment

52 साल की उम्र में भी बॉलीवुड के मोस्ट एलिजबल बैचलर माने जाने वाले सलमान खान एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी ना करने की वजह बताई।

फिल्मी साइट मिस मालिनी डॉट काम के मुताबिक सलमान ने कहा, 'शादी आजकल बहुत मंहगी चीज हो गई है। आप किसी से शादी करने के लिए लाखों-लाख और करोड़ो रुपये खर्च कर देते हैं। मैं इतना खर्चा नहीं उठा सकता। इसलिए ही मैं अकेला हूं।'

वैसे सलमान के जवाब से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह मजाक कर रहें। हालांकि ये भी सच है, सलमान जहां भी जाते है वहां उनकी शादी का सवाल पहुंच जाते हैं।

वैसे हाल ही खबर थी सलमान अपनी रोमानियन गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ शादी करने वाले हैं। वह कई बार सलमान खान के साथ घर के फंक्शन, पार्टी आदि में दिखती है। हालांकि दोनों ने इस बात से इंकार किया है कि वे किसी भी रिश्ते में हैं।

इसे भी पढ़ें: 'रेस 3' में थाईलैंड के जंगलों में एक्शन करेंगे सलमान और जैकलीन

Source : News Nation Bureau

Salman Khan marriage
      
Advertisment