आखिरकार सलमान खान ने खुद ही बता दिया कि वो शादी क्यों नहीं करना चाह रहे हैं।
52 साल की उम्र में भी बॉलीवुड के मोस्ट एलिजबल बैचलर माने जाने वाले सलमान खान एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी ना करने की वजह बताई।
फिल्मी साइट मिस मालिनी डॉट काम के मुताबिक सलमान ने कहा, 'शादी आजकल बहुत मंहगी चीज हो गई है। आप किसी से शादी करने के लिए लाखों-लाख और करोड़ो रुपये खर्च कर देते हैं। मैं इतना खर्चा नहीं उठा सकता। इसलिए ही मैं अकेला हूं।'
वैसे सलमान के जवाब से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह मजाक कर रहें। हालांकि ये भी सच है, सलमान जहां भी जाते है वहां उनकी शादी का सवाल पहुंच जाते हैं।
वैसे हाल ही खबर थी सलमान अपनी रोमानियन गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ शादी करने वाले हैं। वह कई बार सलमान खान के साथ घर के फंक्शन, पार्टी आदि में दिखती है। हालांकि दोनों ने इस बात से इंकार किया है कि वे किसी भी रिश्ते में हैं।
इसे भी पढ़ें: 'रेस 3' में थाईलैंड के जंगलों में एक्शन करेंगे सलमान और जैकलीन
Source : News Nation Bureau