New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/byktqcun7qgywk161593770994-re-65.jpg)
Salman Khan ( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Salman Khan ( Photo Credit : social media)
सलमान खान (Salman Khan) की लव लाइफ उनकी फिल्मों से भी ज्यादा मशहूर हुई. भाई जान का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. लेकिन इनके प्यार को कभी मुकाम नहीं मिला. अब एक्टर अपनी सिंगल लाइफ काफी ज्यादा एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन हालही में एक्टर के बच्चपन का प्यार वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक्टर ने बताया था कि उन्होंने अपने बच्चपन के प्यार से दिल की बात कहने की तो कोशिश की लेकिन कह नहीं पाए. यह वीडियो बिग बॉस 13 का है. इस वीडियो में दबंग खान के साथ अजय देवगन (Aay Devgn) और एक्ट्रेस काजोल (Kajol) भी नजर आ रहीं हैं. जिनसे वो अपने दिल का हाल बताते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी जानिए - स्वर कोकिला लता दीदी ने कहा था कि उनके बिना अधूरी है म्यूजिक की दुनिया
दरअसल, काजोल (Kajol) सवाल करती हैं क्या कभी आपको कोई ऐसी लड़की पसंद आई थी, जिसे आप अपने दिल की बात नहीं कह पाए थे? जिसपर दबंग खान (Salman)कहते हैं कि जी हां- लेकिन थैंक गॉड कि मैं नहीं बता पाया. मुझे उसके कुत्ते ने काट लिया. वहीं इस बात पर अजय देवगन (Ajay Devgn) कहते हैं तो अभी बता दो उसका पति तुम्हें काट लेगा. और सभी इस बात पर ठहाके लगने थे. भाई जान आगे कहते हैं कि वो मुझे बहुत ज्यादा पसंद थी. लेकिन मुझे ऐसा लगता था कि अगर उसे बता दिया तो कहीं वो रिजेक्ट ना कर दे. लेकिन बाद में सलमान को इस बारे में पता चला कि वो लड़की भी उन्हें पसंद करती है. हालांकि वो लड़की अब दादी भी बन चुकी हैं. अगर सलमान उनसे शादी करते तो वो भी दादा बन चुके होतें. ऐसा हमारा नहीं बल्कि भाईजान का खुद मानना था.