Salman Khan ने KRK पर लगाया मानहानी का केस !

कमाल आर खान लोगों की और फिल्मों की आलोचना करने के लिए जाने जाते हैं. उनका आलोचना करने का लेवल कई बार हद से ज्यादा पार हो जाता है जिससे कई स्टार्स भड़क भी जाते हैं. एक बार फिर ऐसा ही हुआ और इस बार कमाल आर खान पर भड़कने वाला कोई और नहीं बल्कि बॉलिवुड क

author-image
Divya Chaturvedi
New Update
New Project  51

Salman KRK( Photo Credit : News Nation)

कमाल आर खान लोगों की और फिल्मों की आलोचना करने के लिए जाने जाते हैं. उनका आलोचना करने का लेवल कई बार हद से ज्यादा पार हो जाता है जिससे कई स्टार्स भड़क भी जाते हैं. एक बार फिर ऐसा ही हुआ और इस बार कमाल आर खान पर भड़कने वाला कोई और नहीं बल्कि बॉलिवुड के दबंग खान सलमान खान हैं. दरअसल, हाल फिलहाल में इद पर सलमान की फिल्म 'राधे' रिलीज हुई थी. फिल्म को कुछ खास रेटिंग नहीं मिली. इसी बीच कमाल आर खान ने भी 'राधे' का मूवी रीव्यू कर डाला. ये रीव्यू लगता है सलमान भाई को पसंद नहीं आया और इसी से नाराज होकर सलमान ने कमाल आर खान पर मानहानी का केस लगा दिया. सलमान खान के इस एक्शन के बाद कमाल राशिद खान डर गए हैं. वे लगातार ट्वीट करके माफी मांग रहे हैं. आपको बता दें कमाल इस पूरे मामले पर सलमान के पिता सलीम के पास माफी मांगने पहुंच गए हैं.

Advertisment

कमाल आर खान ने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय सलीम खान साहब. मैं सलमान खान का करियर खत्म नहीं करना चाहता. मैं सिर्फ मजे के लिए फिल्मों का रिव्यू करता हूं. अगर मुझे पता होता कि सरमान मेंरे रिव्यू से इतना आहत होंगे तो मैं रिव्यू ही नहीं करता. अगर उन्हें खराब लगता है तो एक बार उन्हें मुझे रिव्यू करने से मना करना चाहिए था, मैं रिव्यू ही न करता.'

एक अन्य ट्वीट में कमाल आर खान ने सलीम खान से गुजारिश करते हुए कहा , 'ऐसे में मुझे सलमान की फिल्मों को रिव्यू करने से रोकने के लिए केस फाइल करने की कोई जरूरत नहीं. सलीम सर, मैं किसी को भी तकलीफ नहीं देना चाहता हूं. इसलिए मैं भविष्य में उनकी कोई भी फिल्म रिव्यू नहीं करूंगा. आपसे गुजारिश है कि सलमान को रोकें और उन्हें समझाएं कि वो इस केस को आगे न बढ़ाएं. अगर आप चाहते हैं तो मैं अपना रिव्यू वीडियो भी डिलीट कर दूंगा. धन्यवाद सलीम साहब.'

बता दें, कमाल आर खान पर हुए मानहानी केस के बारे में उन्होंने खुद ट्वीट कर मंगलवार शाम को जानकारी दी थी. सलमान खान के गुस्से से तो फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई बचकर ही रहना चाहता है. ऐसे में कमाल आर खान ने लगता है खुदको किसी बढ़ी मुसीबत में फंसा लिया है.

Source : News Nation Bureau

radhe review Kamal Rashid Khan radhe krk KRK Salman Khan salman khan krk Radhe
      
Advertisment