सलमान ने बीना काक के साथ कुछ इस अंदाज में मनाया रक्षा बंधन

एक तस्वीर में बीना सलमान और अपने दो बच्चों संग पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में बीना ने लिखा, 'जयपुर में घर में राखी सेलीब्रेशन. घर पर मेरे बेटे जैसे भाई को पाकर बेहद खुश हूं..शूटिंग 'दबंग.'

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
सलमान ने बीना काक के साथ कुछ इस अंदाज में मनाया रक्षा बंधन

सलमान खान ने बीना काक के साथ मनाया रक्षाबंधन (फोटो- Instagram)

सुपरस्टार सलमान खान ने अभिनेत्री से राजनीतिज्ञ बनीं बीना काक के साथ यहां रक्षा बंधन के त्योहार को मनाया. बीना ने गुरुवार रात को इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ अपनी कई तस्वीरें साझा कीं जिनमें वह उन्हें राखी बांधती नजर आ रही हैं. सलमान फिलहाल जयपुर में 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisment

एक तस्वीर में बीना सलमान और अपने दो बच्चों संग पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में बीना ने लिखा, 'जयपुर में घर में राखी सेलीब्रेशन. घर पर मेरे बेटे जैसे भाई को पाकर बेहद खुश हूं..शूटिंग 'दबंग.'

यह भी पढ़ें: Mission Mangal Box Office Collection, Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल ने मचाया तहलका, पहले ही दिन बनाया ये बड़ा रिकार्ड

एक अन्य तस्वीर में बीना ने कहा कि 'सलमान अपने साथ ढेर सारा प्यार और सकारात्मकता लेकर आते हैं.'

यह भी पढ़ें: पिता की नागरिकता को लेकर उठा सवाल तो अदनाम सामी ने ट्रोल को दिया करारा जवाब

बीना ने फिल्मकार-कोरियोग्राफर-अभिनेता प्रभु देवा की भी एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह बीना के बेटों के साथ कैमरे की ओर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. 

View this post on Instagram

Kabir n jawahar with Prabhu ..Prabhu deva @amritakak @ankurkak @beingsalmankhan

A post shared by Bina Kak (@kakbina) on

बीना काक ने सलमान खान स्टारर बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है जैसे कि 'मैंने प्यार क्यों किया?' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो.'

Source : IANS

bina kak bina kak instagram beena kak Salman Khan Instagram Rakshabandhan
      
Advertisment