लवरात्रि' का पोस्टर
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म 'लवरात्रि' का ट्रेलर आज आउट होने वाला है।
रोमांटिक फिल्म 'लवरात्रि' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले आयुष ने साल 2014 में सलमान खान की बहन अर्पिता से शादी की थी। आयुष इस इस बात से भी इंकार नहीं करते है कि सुपरस्टार सलमान खान का रिश्तेदार होने के कारण बॉलीवुड में उन्हें फिल्म मिली है लेकिन उनका कहना है कि उनका लक्ष्य खुद को बेहतर अभिनेता के तौर पर साबित करना है।
इस फिल्म को लेकर सलमान खान भी काफी उत्साहित है। वह लगातार 10 दिनों से फिल्म के नए पोस्टर रिलीज कर रहे है। फिल्म का ट्रेलर जारी होने से पहले सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा, 'कुछ घंटों में...शुरू होने वाला है क्या? लवरात्रि! क्यूं? क्योंकि लव ने टेकओवर कर लिया है। कैसे ? लवरात्रि के ट्रेलर के साथ, इसलिए साथ बने रहे। '
Kuch hi ghanton mein.. shuru hone wala hai Kya ? #Loveratri ! Kyu ? bcoz #LoveTakesOver! Kaise ? #LoveratriTrailer ke saath! So be there . @aaysharma@warina_hussain@skfilmsofficial@tseries@abhiraj21288pic.twitter.com/GxogcukG4v
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 6, 2018
इससे पहले 'लवरात्रि' का टीजर भी आउट हो चुका है। जिसको देख कर पता चलता है कि फिल्म गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जिसमें नवरात्रि के दौरान मुख्य जोड़ी के बीच प्यार पनपता है। आयुष के अलावा वरिना हुसैन ने भी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही है। फिल्म के निर्देशक अभिराज मीनावाला पहली बार निर्देशन कर रहे हैं।
सलमान खान फिल्म्स बैनर के तहत बनी यह फिल्म सलमान खान द्वारा निर्मित है और 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें: Box office collection DAY 2: मुल्क और फन्ने खां से आगे निकली कारवां
Source : News Nation Bureau