logo-image

मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की सुरक्षा में तैनात होगा सलमान खान का 'शेरा'

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को जस्टिन बीबर की जिम्मेदारी सौपी गयी है। शेरा पिछले बीस सालों से सलमान खान का सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड है।

Updated on: 06 May 2017, 04:59 PM

नई दिल्ली:

ग्रैमी अवॉर्ड विजेता और मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर का 10 मई को मुंबई में कॉन्सर्ट होने वाला है 'व्हाइट फॉक्स इंडिया' द्वारा आयोजित किए जा रहे इस कॉन्सर्ट की तैयारियां भी बड़े पैमाने पर की जा रही है

इस कॉन्सर्ट के लिए बीबर फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी बेहद उत्सुक है सिंगर की मेजबानी करने के लिए सलमान खान और शाहरुख खान में होड़ है। खबरों की माने तो सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को जस्टिन बीबर की जिम्मेदारी सौपी गयी है

एक अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत के दौरान सलमान खान ने कहा, 'मैं और मेरा परिवार शेरा के लिए बहुत खुश है जब शेरा आसपास होता है तो किसी भी कलाकार को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है शेरा बहुत भरोसेमंद और पेशेवर बॉडीगार्ड  है 

शेरा का असली नाम 'गुरमीत सिंह जॉली' है शेरा पिछले बीस सालों से सलमान खान का सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड है

और पढ़ें: बड़े पर्दे पर वापसी का अहसास मनीषा कोईराला को लगा शानदार, कहा- एक्टिंग में कलाकार करते रहते है प्रयोग

बीबर की सुरक्षा में लगे शेरा अपनी कंपनी टाइगर सिक्यॉरिटी के साथ काम करेंगे। शेरा इससे पहले भी हॉलीवुड हस्तियों की सुरक्षा के लिए तौनात किए जा चुके है

शेरा और उनकी कंपनी विल स्मिथ, जैकी चैन, माइकल जैक्सन, पेरिस हिल्टन जैसे हॉलीवुड स्टार को सुरक्षा प्रदान कर चुकी है।

अंतर्राष्ट्रीय स्टार की खातिरदारी के लिए इंतजाम भी बड़े किए जा रहे हैं।

और पढ़ें: मुंबई में होने वाले जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट को मुफ्त में देखेंगे 100 गरीब बच्चे

खबरों की मानें तो जस्टिन अपने 120 साथियों के साथ होटल में दाखिल होंगे। उनके स्वागत के लिए 10 लग्जरी गाड़ियों के अलावा बसों का भी इंतजाम किया गया है।

इसके अलावा जस्टिन के लिए एक स्पेशनल रोल्स रॉयस भी रिजर्व की गई है।

बीबर की अपनी सिक्योरिटी के अलावा जेड प्लस सिक्योरिटी भी दी जाएगी। इसके साथ-साथ महाराष्ट्र पुलिस की सुरक्षा भी दी जाएगी।

इसके साथ एक जकूजी भी बैक स्टेज रखने की बात की गई है ताकि स्टेज पर परफॉरमेंस शुरू करने से पहले जस्टिन आराम कर सकें।

IPL 2017 Live Score, SRH Vs RPS: राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का दूसरा विकेट गिरा, राहुल त्रिपाठी आउट