/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/03/19-bb.jpg)
कलर्स ट्विटर
'बिग बॉस' का फाइनल जैसे-जैसे करीब आ रहा है, कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला भी कड़ा होता जा रहा है। हाल ही में बिग बॉस ने घरवालों को 'टिकट टू फिनाले' के लिए एक टास्क दिया, जिसे जीतने के लिए घरवालों ने अपनी जान लगा दी।
दरअसल 'बीबी माउंटेन' टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को एक पहाड़ पर चढ़ने के लिए कहा गया। इस दौरान सभी की पीठ पर एक बैग बांधा गया, जिस पर अन्य प्रतियोगी का नाम लिखा है। कंटेस्टेंट्स को उस घरवाले का बैग खाली करना है, जिसे वह फिनाले में नहीं देखना चाहता है।
लव त्यागी शुरुआत से ही विकास गुप्ता की पीठ पर बंधे आकाश के बैग को खाली करने की कोशिश करते हैं। वहीं इस दौरान हिना और आकाश के बीच में काम को लेकर झगड़ा भी हुआ।
ये भी पढ़ें: महक चहल का बाथटब सीन हुआ लीक, सलमान संग कर चुकी हैं काम
.@lostboy54 announces the Mount BB task that will give any two housemates the 'Ticket to Finale'. Catch all the action only on #BB11. pic.twitter.com/sMxt8m6jnB
— COLORS (@ColorsTV) January 2, 2018
बिग बॉस के 11वें सीजन को खत्म होने में महज दो हफ्ते बचे हैं। वहीं 6 कंटेस्टेंट्स के बीच अब जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा, क्योंकि सीजन के इस हफ्ते में आकर कोई भी बाहर नहीं जाना चाहता है।
A fight erupts between Akash Dadlani and @eyehinakhan over the household chores. Catch all the drama only on #BB11. pic.twitter.com/3vWS1vTIAy
— COLORS (@ColorsTV) January 2, 2018
ये भी पढ़ें: लोगों का 'स्टॉक' करना पसंद है : प्रियंका
Source : News Nation Bureau