/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/07/salman-34.jpg)
निर्देशक अली अब्बास जफर ने सलमान खान अभिनीत अपनी आगामी फिल्म 'भारत' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. जफर ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
अली अब्बास जफर ने ट्वीट किया, 'भारत' का आखिरी शूटिंग शेड्यूल आज से शुरू हो रहा है .. अब ईद दूर नहीं.'
2017 की ब्लॉकबस्टर 'टाइगर जिंदा है' के बाद 'भारत' में सलमान, जफर और अभिनेत्री कैटरीना कैफ फिर से साथ में काम कर रहे हैं.
Last shooting schedule of @Bharat_TheFilm begins today .... Ab Eid door Nahin :)
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 7, 2019
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए अनुष्का शर्मा ने शेयर की ये फोटो, कहा- विराट तुम...
'भारत' 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' का एक आधिकारिक रूपांतरण है. इसका निर्माण अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा किया जा रहा है.
इस फिल्म में सुनील ग्रोवर, दिशा पटनी, तब्बू और नोरा फतेही भी हैं. यह 2019 में ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है.
Source : IANS