/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/04/39-cvv.jpg)
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में कामयाब रहीं है। फिल्म की चीन में ताबड़तोड़ कमाई जारी है।
रिलीज़ के पहले दिन बजरंगी भाईजान ने 18 करोड़ रुपये की शानदार की। सलमान की बजरंगी भाईजान दो साल पहले भारत में रिलीज़ हुई थी।
'बजरंगी भाईजान' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो भारत में गुम हुई पाकिस्तानी लड़की को सीमा पार करा कर उसके देश पहुंचाता है।
बजरंगी भाईजान सलमान खान की पहली ऐसी फिल्म है जो चीन में रिलीज़ हुई है। चीन में आमिर की फिल्में काफी लोकप्रिय और सुपरहिट रहीं है।
#BajrangiBhaijaan witnessed SUPER GROWTH on Sat in China... Crosses $ 5.25 million in 2 days...
Fri $ 2.25 million
Sat $ 3.11 million
Total: $ 5.36 million <₹ 34.97 cr>— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2018
और पढ़ें: अली फजल और ऋचा चड्ढा ने ऑस्कर-पूर्व पार्टी में शिरकत दी, शेयर की तस्वीर
चीनी बॉक्स ऑफिस के मुताबिक, 'बजरंगी भाईजान' ने चीन में आमिर खान की 'दंगल' की पहले दिन की कमाई को पछाड़ दिया है। हालांकि, 'बजरंगी भाईजान' की कमाई हाल ही में रिलीज हुई आमिर की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' से कम है, जिसने चीन में रिलीज के पहले दिन 40 करोड़ रुपये की शानदार कमाई अपने नाम की
'दंगल' ने चीन में कुल 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की और चीन में यह सबसे ज्यादा कमाई वाली भारतीय फिल्म बन गई। चीन में भी बॉलीवुड की दीवानगी काफी बढ़ रही है
वहीं फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' की यहां कुल कमाई 750 करोड़ रुपये से ज्यादा रही।
और पढ़ें: श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने 24 फरवरी की रात के बारे में किया खुलासा, बताई पूरी कहानी
(इनपुट- आईएएनएस)
Source : News Nation Bureau