/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/03/salman-kahn-65.jpg)
सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
फिल्म भारत( Bharat) में अब भले ही प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) काम नहीं कर रही हैं, लेकिन सलमान खान (salman khan) का गुस्सा उन्हें लेकर कम होता नजर नहीं आ रहा है. दरअसल फिल्म में लीड भूमिका निभा रहे सलमान खान, कैटरीना कैफ और डायरेक्टर अली अब्बास जफर ट्विटर पर लाइव इंटरव्यू दे रहे थे. इस दौरान एक फैन ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से पूछा कि इस रोल को लेकर कितनी तैयारी करनी पड़ी. तो कैटरीना कैफ ने बताया कि उन्हें दो महीने तक इस रोल को निभाने के लिए तैयारी करनी पड़ी, क्योंकि उम्र के कई पड़ाव इस कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें: Avengers Endgame ने बाहुबली 2 को छोड़ा पीछे, 1 हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई का बनाया रिकॉर्ड
कैटरीना अपनी बात पूरा करती...इससे पहले सलमान खान ने उनकी बात को काटते हुए कहा कि 'प्रियंका ने ज्यादा टाइम नहीं दिया हमको.' सलमान खान के चेहरे पर प्रियंका चोपड़ा के लिए गुस्सा साफ झलक रहा था.
#TeamBharatOnTwitter is now Live! Thank you for all your questions, watch to find out if we pick yours! https://t.co/GTGFIrceDi
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 3, 2019
बात दें कि प्रियंका चोपड़ा ने पहले सलमान की फिल्म भारत को करने के लिए तैयार हो गई थीं लेकिन बाद में उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस फिल्म में कार करने से इनकार कर दिया था. इस बात से सलमान और प्रियंका के बीच नाराजगी भी हो गई थी. खबर यह भी सामने आई कि सलमान अब तक प्रियंका को माफ नहीं कर पाए हैं और इसलिए वो प्रियंका के साथ काम नहीं करना चाहते.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us