हिंदी फिल्में काम नहीं कर रही हैं...यह फिल्म लवर्स के लिए तो टेंशन है ही फिल्म मेकर्स के लिए उससे बड़ी चुनौती है. पहले तो केवल ऑडियंस और क्रिटिक्स ही इस तरह की बातें कर रहे थे लेकिन अब फिल्म स्टार्स ने भी मान लिया है कि हिंदी फिल्में काम नहीं कर रही हैं. हाल में इंडस्ट्री के दबंग स्टार सलमान खान ने इस बारे में बात की. उनके जवाब से साफ लग रहा है कि इंडस्ट्री में भी लोग इस बात को मान रहे हैं कि हिंदी फिल्में उस स्तर की कामयाबी हासिल नहीं कर पा रही हैं जैसी कि इन दिनों साउथ की फिल्में बटोर रही हैं. सलमान फिल्म फेयर के इवेंट में पहुंचे थे. यहां उनसे सवाल यही सवाल किया गया और सलमान ने काफी लंबा-चौड़ा जवाब भी दिया.
क्या बोले सलमान ?
सलमान ने कहा, 'मैं काफी लंबे समय से सुन रहा हूं कि हमारी हिंदी फिल्में जो हैं वो चल नहीं रही हैं. खराब पिक्चर बनाओगे तो कैसे चलेगी. हर एक के दिमाग में ये होता है कि हम मुगल-ए-आजम बना रहे हैं, शोले बना रहे हैं, हम आपके हैं कौन या दिलवाले... बना रहे हैं लेकिन इवेंचुअली फिल्म वैसी बनती नहीं है. क्योंकि आजकल के कुछ डायरेक्टर्स जो हैं जिनके साथ मैंने इंटरैक्ट किया है नाम नहीं लूंगा...वो पूरे हिंदुस्तान को कोलाबा से लेकर अंधेरी तक समझते हैं...जो कि वो हिंदुस्तान नहीं है'.
'हिंदुस्तान रेलवे स्टेशन के उस तरफ से स्टार्ट होता है. आजकल के बड़े ही कूल डायरेक्टर्स हैं सोचते हैं इस टाइप की पिक्चर बनाएंगे..वो पिक्चर चलती नहीं है. लोगों को देखना है हिंदुस्तानी कंटेंट...और ये अगर मैं बोल रहा हूं तो इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि मेरी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' आ रही है. इतना कहकर सलमान हंस पड़ते हैं. कहते हैं भाई मेरी बातें मेरे पे भारी नहीं पड़नी चाहिए. कहीं आप बोलो बड़ा कंटेंट कंटेंट कर रहा था खुद क्या बनाया. इतना कहकर सलमान हंसने लगते हैं'.