'टाइगर जिंदा है': सलमान खान-शिल्पा शेट्टी के कमेंट पर भड़का वाल्मीकि समाज, फिल्म के खिलाफ किया विरोध

सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसमें वह कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। दोनों पांच साल बाद स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसमें वह कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। दोनों पांच साल बाद स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'टाइगर जिंदा है': सलमान खान-शिल्पा शेट्टी के कमेंट पर भड़का वाल्मीकि समाज, फिल्म के खिलाफ किया विरोध

शिल्पा शेट्टी और सलमान खान (फाइल फोटो)

सलमान खान और शिल्पा शेट्टी एक कमेंट को लेकर विवाद में फंस गए हैं। उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे वाल्मीकि समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। दोनों के खिलाफ दिल्ली के गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज की गई है।

इस घटना के बाद सलमान ख़ान वल्मीकि समाज के निशाने पर आ गए है।

Advertisment

जयपुर के राजमंदिर सिनेमाहॉल पहुंचे वल्मीकि समाज के लोगो ने सलमान ख़ान और शिल्पा शेट्टी के बयान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया।

इतना ही नहीं ग़ुस्साये लोगों ने जयपुर राजमंदिर सिनेमा हॉल के बाहर 'टाइगर ज़िदा है' फिल्म का पोस्टर भी जलाया। बाद में लोगों ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए तोड़फोड़ भी किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो 'टाइगर जिंदा है' के प्रमोशन के वक्त का है। दोनों ने बातचीत के दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है। उनकी टिप्पणी पर वाल्मीकि समाज एक्शन कमेटी के दिल्ली अध्यक्ष ने पश्चिम दिल्ली के डीसीपी को शिकायत पत्र सौंपा है।

वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष संजय गहलोत का कहना है कि सलमान खान देश के बड़े सेलेब्रिटी हैं। लोग उन्हें फॉलो करते हैं। ऐसे में एक निजी चैनल पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर विशेष समुदाय को ठेस पहुंचाई है। ऐसे में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: दमदार एक्शन.. सलमान-कैट का रोमांस, इसलिए देखें 'टाइगर जिंदा है'

बता दें कि सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसमें वह कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। दोनों पांच साल बाद स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इस एक्शन मूवी को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़ें: 'ठाकरे' की बायोपिक का फर्स्ट लुक आउट, देखें नवाज का शानदार अपीयरेंस

Source : News Nation Bureau

Salman Khan shilpa shetty
Advertisment