'हम आपके हैं कौन' को पूरे हुए 25 साल, बॉक्स ऑफिस पर होगी एक बार फिर रिलीज

सलमान और माधुरी के अलावा इस फिल्म में मोहनिश बहल, रेनुका शहाणे, अनुपम खेर, रीमा लागू और आलोक नाथ जैसे कई सितारों ने दमदार एक्टिंग की थी.

सलमान और माधुरी के अलावा इस फिल्म में मोहनिश बहल, रेनुका शहाणे, अनुपम खेर, रीमा लागू और आलोक नाथ जैसे कई सितारों ने दमदार एक्टिंग की थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'हम आपके हैं कौन' को पूरे हुए 25 साल, बॉक्स ऑफिस पर होगी एक बार फिर रिलीज

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन को आज 25 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर मेकर्स इस वीक फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की तैयारी में जुटे हैं.

Advertisment

राजश्री प्रोड्क्शन के बैनर तले बनी फिल्म हम आपके हैं कौन साल 1994 में रिलीज हुई थी. म्यूजिकल फैमिली ड्रामा बेस्ड इस फिल्म को सूरज बडजात्या ने डायरेक्ट किया था. सलमान और माधुरी के अलावा इस फिल्म में मोहनिश बहल, रेनुका शहाणे, अनुपम खेर, रीमा लागू और आलोक नाथ जैसे कई सितारों ने दमदार एक्टिंग की थी.

View this post on Instagram

Celebrating #22YearsOfHAHK Tell us your favourite #HAHK moment! #reliverajshri # @beingsalmankhan @madhuridixitnene

A post shared by Rajshri (@rajshrifilms) on

खबरों की माने तो फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 9 अगस्त को लिबर्टी सिनेमा में रखा गया है. इस खास मौके पर फिल्म के सभी स्टारकास्ट मौजूद होंगे. जो कि दोबारा इस फिल्म का लुत्फ उठाएंगे. हम आपके हैं कौन ने कई पुरस्कार जीते जिनमें सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया.

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Madhuri Dixit
      
Advertisment