/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/14/55-salmankhan.jpg)
सलमान खान और कैटरीना कैफ
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान और कैटरीना कैफ कबीर खान निर्देशित 'एक था टाईगर' फिल्म के बाद जल्द ही 'टाईगर जिंदा है' में एक साथ नजर आने वाले हैं। दबंग खान और कैट के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है कि 15 मार्च से दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाईगर जिंदा है' की शूटिंग शुरू कर देंगे।
मीडिया में आई खबरों की मानें तो दोनों शूटिंग के लिए आस्ट्रिया रवाना हो चुके हैं। ऑस्ट्रिया में फिल्म के पहले फेस की शूटिंग होनी है। निर्देशक अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शूटिंग की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है कि टाईगर जिंदा है की शूटिंग के लिए 3 तीन।
Frozen river #Austria@TigerZindaHai#tech scout, 3 days to Go :) pic.twitter.com/8NdYKvU049
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) March 11, 2017
बता दें कि ये फिल्म सलमान और कैटरीना की साल 2012 की सुपरहिट फिल्म 'एक था टाईगर' की सीक्वेल है। लेकिन इस बार इसका निर्देशक अली अब्बास जफर ने किया है। इससे पहले भी सलमान खान और डायरेक्टर अली अब्बास अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म से रिलेटिड तस्वीरें शेयर कर चुके हैं।
View from the room, technical recce begins as sun plays hide and seek. Austria @TigerZindaHai . pic.twitter.com/2RK7Yilvcy
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) March 10, 2017
ये भी पढे़ं, 'बाहुबली 2' की पहली झलक आई सामने, 16 मार्च को रिलीज होगा ट्रेलर
Source : News Nation Bureau