दिशा पाटनी के आंखों के 'ओसियन' में डूबे सलमान खान, रिलीज हुआ 'Slow Motion' सॉन्ग

इस डांसिंग सॉन्ग में सलमान के साथ दिशा पाटनी नजर आ रही हैं. पीली साड़ी में दिशा पाटनी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

इस डांसिंग सॉन्ग में सलमान के साथ दिशा पाटनी नजर आ रही हैं. पीली साड़ी में दिशा पाटनी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
दिशा पाटनी के आंखों के 'ओसियन' में डूबे सलमान खान, रिलीज हुआ 'Slow Motion' सॉन्ग

सलमान खान-दिशा पाटनी

Bharat: Slow Motion Song: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'भारत' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया अब बस  फैंस को 5 जून का इंतजार है. फिलहाल अब मेकर्स ने 'भारत' (Bharat) का पहला गाना रिलीज कर दिया है. जिसका नाम स्लो मोशन (Slow Motion) है.

Advertisment

इस डांसिंग सॉन्ग में सलमान (Salman Khan) के साथ दिशा पाटनी नजर आ रही हैं. पीली साड़ी में दिशा पाटनी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. तो वहीं सलमान के साथ उनकी जोड़ी भी काफी अच्छी लग रही है.    

'भारत' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक रिमेक है, जिसका निर्माण अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्रा. लि. और भूषण कुमार की टी-सीरीज मिलकर कर रही हैं.

सलमान के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, कैटरीना कैफ, तब्बू और नोरा फतेही जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की शूटिंग यूएई, पंजाब के कई लोकेशन पर हुई है. फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें भाईजान कई अवतार में नजर आए हैं.

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Katrina Kaif Disha Patani Bharat Bharat: Slow Motion Song
      
Advertisment