/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/09/10-JONAS.jpg)
सलमान और यूलिया
सलमान खान के रिलेशनशिप को लेकर अटकलों का बाजार हमेशा गर्म रहता है।
कभी कैटरीना कैफ से बढ़ती नज़दीकियां तो कभी रोमानियाई टीवी एंकर यूलिया से रिलेशन की खबरों को लेकर अक्सर मनोरंजन गलियारों से कुछ न कुछ सामने आता है।
यूलिया और सलमान के बीच रिलेशन हमेशा चर्चा में बना रहता है। हाल ही में रोमानियाई टीवी एंकर और सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर अपने पोस्ट के कारण सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं।
इस पोस्ट में उनका इशारा ब्रेकअप की तरफ नज़र आ रहा है।
यूलिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पिछले दिनों जो मैनें सबसे बड़ी गलती की है वो शायद प्यार का मतलब सही इंसान की तलाश। असलियत में प्यार का मतलब है खुद सही इंसान बनना। जिंदगी बिताने के लिए सही शख्स को मत तलाशिये बल्कि खुद सही बनिए।'
हालांकि, इस पोस्ट को यूलिया ने अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है।
इसके बाद यूलिया ने एक काली तस्वीर शेयर की जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा, 'आप क्या कहते हैं और क्या करते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता। कुछ लोग हमेशा अपनी समझ से चीज़ों का मतलब निकालते हैं। तो इन चीज़ों को हंसी में उड़ाइए और अपनी जिंदगी को एंजॉय कीजिए।'
A post shared by Iulia Vantur Official Account (@vanturiulia) on May 9, 2018 at 3:15am PDT
और पढ़ें: रुस्तम वर्दी नीलामी: कानूनी विवाद में फंसा मामला, अक्षय और ट्विंकल खन्ना को लीगल नोटिस
बता दें कि यूलिया और सलमान की रिलेशन की खबरें सुर्ख़ियों में छाई रहती है। सलमान खान इन बातों का खंडन करते आये है। यूलिया सलमान के परिवार के साथ छुट्टियों में भी नज़र आ चुकी हैं।
A post shared by Iulia Vantur Official Account (@vanturiulia) on Feb 16, 2018 at 4:31am PST
A post shared by Iulia Vantur Official Account (@vanturiulia) on Jan 6, 2018 at 3:41am PST
टाइगर ज़िंदा है के बाद सलमान और कैटरीना पर सभी का ध्यान है। दोनों स्टार्स की फिल्म और प्रोमोशंस के दौरान जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली।
Source : News Nation Bureau