जल्द सलमान खान लेकर आ रहे हैं 'बीइंग स्मार्ट' मोबाइल फोन, जानिये क्या है कीमत

सलमान खान अब बिजनेस में कदम रखने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो सलमान गैजेट्स की दुनिया में एंट्री करने वाले हैं। वो जल्द ही स्मार्टफोन उद्योग में निवेश करने वाले हैं। जिसके लिए वो निवेशकों के साथ डील करने की तैयारी में हैं।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
जल्द सलमान खान लेकर आ रहे हैं 'बीइंग स्मार्ट' मोबाइल फोन, जानिये क्या है कीमत

सलमान खान अब बिजनेस में कदम रखने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो सलमान गैजेट्स की दुनिया में एंट्री करने वाले हैं। वो जल्द ही स्मार्टफोन उद्योग में निवेश करने वाले हैं। जिसके लिए वो निवेशकों के साथ डील करने की तैयारी में हैं।

Advertisment

आपको बता दें कि सलमान खान कपड़ों के ब्रांड 'बीइंग ह्यूमन' के मालिक हैं और इसी की तर्ज पर उन्होंने अपने स्मार्टफोन बिजनेस के ब्रांड को 'बीइंग स्मार्ट' ट्रेडमार्क के तहत रजिस्टर किया है। अभी यह साफ नहीं है कि इस बिजनेस पर पूरी तरह से उनका मालिकाना हक होगा या फिर इसमें उनके परिवार वालों में से भी किसी की हिस्सेदारी होगी।

यह भी पढ़ें- क्या ये हैं करन जौहर के जुड़वा बच्चे यश और रूही? देखें वायरल फोटो

खबरों के मुताबिक सलमान कई समय से अपने स्मार्टफोन वेंचर के लिए इन्वेस्टर्स से कॉन्टैक्ट कर रहे हैं। सलमान ने फोन के शुरुआती मॉडल का चयन भी कर लिया है, जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर होगा। इसकी कीमत 20,000 रुपए से कम होगी।

इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक इसके लिए सलमान कुछ निवेशकों से बात की कर रहे हैं और एक ऑपरेशनल मैनेजमेंट टीम भी बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी टीम को हेड करने वाला वह अधिकारी होगा, जिसे सैमसंग और माइक्रोमैक्स के साथ काम करने का काफी अनुभव है।

यह भी पढ़ें- सोनी ने Xperia XZ Premium स्मार्टफोन किया लॉन्‍च, जानिए क्या है खास फीचर्स

बता दें कि सलमान ने अब तक बीइंग ह्यूमन के तहत जितने प्रोडक्ट्स निकाले हैं, उतने ही हिट रहे हैं। बताया जा रहा है कि शुरुआत में ये फोन ऑनलाइन सेल के जरिए मिलेंगे। बाद में इनके लिए रिटेल चेन के साथ साझेदारी होगी। ये भी खबर है कि बीइंगस्मार्ट फोन चीनी कंपनियों के फोन को कड़ी टक्कर देगा।

सलमान की सीधी टक्कर वीवो, ओप्पो और शाओमी जैसे चीनी स्मार्टफोन मेकर्स से होगी। माना जा रहा है कि सलमान की क्लोदिंग लाइन बीइंग ह्यूमन की ही तरह बीइंगस्मार्ट की कमाई समाजसेवा के कामों में दी जाएगी।

Source : News Nation Bureau

Salman Khan smart phone Being Human
      
Advertisment