सलमान खान, ऐश्वर्या राय (फाईल फोटो)
हर बार की तरह अगले साल भी सलमान खान ईद के मौके पर अपने फैन्स को फिल्म का तोहफा देने जा रहे हैं। हाल ही में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की अपकमिंग फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग शुरू हुई है। यह फिल्म 2018 में ईद पर रिलीज होगी।
लेकिन इस बार उन्हें किसी खास से टक्कर मिलने वाली है। जी हां, वह कोई और नहीं, बल्कि सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। अगले साल 2018 में ऐश्वर्या की फिल्म 'फन्ने खां' 15 जून को ईद पर रिलीज होगी।
सोशल मीडिया पर सलमान खान बनाम ऐश्वर्या राय की जंग हॉट टॉपिक बन गई है। इसका खुलासा अनिल कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर किया है।
दरअसल, ईद पर सलमान खान के फैंस उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं और यही अभिनेता के लिए उनकी इस खास मौके पर ईदी होती है। लेकिन ऐश्वर्या राय की फिल्म से उनकी भिडंत देखने के लिए हर कोई उत्सुक नजर आ रहा है।
#FanneyKhan aur aap sab ke saath! Thank you @atulmohanhere#FanneyKhanEid2018https://t.co/AUceqASmfP
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) November 10, 2017
सलमान खान और ऐश्वर्या अपनी अपनी फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं। ऐश्वर्या राय की 'फन्ने खां' एक म्यूजिकल कॉमेडी है, जिसमें अनिल कपूर और राजकुमार राव भी हैं। फिल्म को अतुल मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है।
और पढ़ें: सलमान ने 'रेस 3' टीम के साथ शेयर की फोटो, इन्हें बताया सबसे सेक्सी
'फन्ने खां' ऑस्कर नॉमिनेटेड डच फिल्म 'एवरीबडी इज फेमस (2000)' की रीमेक है। वहीं 'रेस-3' एक एक्शन फिल्म है, जिसमें सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल, डेजी शाह और साकिब सलीम नजर आएंगे। फिल्म को रेमो डीसूजा ने डायरेक्ट किया हैै।
बता दें 'फन्ने खां' की शूटिंग लगभग पूरी होने वाली है, वहीं 'रेस-3' की शूटिंग कल से शुरू हुई है। खैर, ये तो अगले साल ही पता चलेगा किसकी फिल्म दर्शकों को खासा रास आती है, और किसे नकारा जाएगा।
और पढ़ें: Flashback: टाइगर सलमान खान की पहली हीरोइन 29 सालों से है लापता
Source : News Nation Bureau