New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/14/36-Tiger.jpg)
सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैन्स के लिए खुशखबरी है। ये हिट जोड़ी एक बार फिर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में नजर आने वाली है। यशराज फिल्म्स बैनर तले बन रही इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इस फिल्म को अली अब्बास जाफर डायरेक्ट करने वाले हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर 2017 को रिलीज होगी।
Advertisment
Announcing @BeingSalmanKhan and #KatrinaKaif in #TigerZindaHai
— Yash Raj Films (@yrf) September 13, 2016
Directed by @aliabbaszafar Releasing Christmas 2017 pic.twitter.com/lSlm109KkH
गौरतलब है कि 'एक था टाइगर' को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था। बकरीद के मौके पर यशराज फिल्म्स ने टाइगर जिंदा है का लुक जारी किया है। 2012 में आई एक था टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। फिलहाल सलमान खान फिल्म 'ट्यूबलाइट' में साथ काम कर रहे हैं।