Advertisment

Salman Khan Remembers Satish Kaushik: सतीश कौशिक के जाने पर सलमान हुए भावुक, याद किए 'तेरे नाम' के दिन 

आज पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है. क्योंकी सबके चहेते और जाने-माने अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का बीती रात हार्ट अटैक आने के कारम निधन हो गया.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
salman satish

Salman Khan Remembers Satish Kaushik( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

आज पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है. क्योंकी सबके चहेते और जाने-माने अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का बीती रात हार्ट अटैक आने के कारण निधन हो गया. सतीश कौशिक (Satish Kaushik Demise) के यूं अचानक चले जाने ने सभी को चौंका दिया. इस शोक के अवसर पर सभी स्टार्स दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इन सब में से एक सलमान खान (Salman Khan) भी हैं. बता दें कि, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने गुरुवार को अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया है. 

दरअसल, सलमान खान (Salman Khan) ने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, “हमेशा उन्हें प्यार किया, उनकी देखभाल की और उनका सम्मान किया और वह हमेशा उन्हें उस आदमी के लिए याद रखेंगे जो वह थे. उनकी आत्मा को शांति और परिवार और प्रियजनों को शक्ति मिले. #RIP सतीश जी." 

आपको बता दें कि, सतीश कौशिक (Satish Kaushik Death) का बुधवार को 66 साल की उम्र में गुरुग्राम में निधन हो गया. उन्हें 'मुझे कुछ कहना है' (Mujhe Kuch Kehna Hai), 'हम आपके दिल में रहते हैं' (Ham Apke Dil Me Rehte Hain) जैसी फिल्मों का निर्देशन करने के लिए भी जाना जाता था. जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि, सतीश और सलमान ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'तेरे नाम' (Tere Naam) में एक साथ काम कर चुके हैं.  सतीश कौशिक फिल्म तेरे नाम के निर्देशक थे. 

यह भी पढ़ें - Satish Kaushik: सदमे में फिल्म इंडस्ट्री, कंगना से लेकर अनूप सोनी तक सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

फिल्म तेरे नाम उस समय की काफी लोकप्रिय फिल्मों में से एक थी. सलमान और सतीश ने 2005 की फिल्म 'क्यों की' में भी साथ काम किया है, जिसमें करीना कपूर और जैकी श्रॉफ भी शामलि थे. उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म 'कागज' थी , जिसमें पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अभिनय किया था. साथ ही इस फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स (Salman Khan Films) द्वारा किया गया था. 

satish kaushik death reason satish kaushik dead satish kaushik death Entertainment News satish kaushik news news-nation Satish Kaushik Salman Khan salman khan remembers satish kaushik news nation live Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment