सलमान और कैटरीना फिर साथ-साथ

सलमान के साथ काम करने को बेताब कैटरीना को आखिर सलमान के साथ काम करने का मिला मौका

सलमान के साथ काम करने को बेताब कैटरीना को आखिर सलमान के साथ काम करने का मिला मौका

author-image
Arib Mehar
एडिट
New Update
सलमान और कैटरीना फिर साथ-साथ

सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने को बेताब कैटरीना को फाइनली मौका मिल ही गया और अब दोनों की ये ऑन स्क्रीन हिट जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है। कैटरीना कैफ और सलमान खान बहुत लंबे समय के बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं। रनबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में होने के कारण कैटरीना कैफ और सलमान के बीच मौजूद दोस्ती का रिश्ता भी लगभग खत्म हो गया था। और यही वजह रही कि दोनों लंबे अरसे तक साथ में काम करने से बचते रहे। वहीं कैटरीना कैफ काफी समय से कोशिशों में थी कि वो सलमान के साथ किसी ऐड में काम करें। और अब फाइनली सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर से स्पलैश के इस एड में साथ नजर आ रहे हैं। 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Salman Khan
      
Advertisment