/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/29/34-salmanwithshahrukh.jpg)
सलमान खान और शाहरुख खान (फाइल फोटो)
शाहरुख खान और सलमान खान के बीच एक बार फिर से हुई दोस्ती चर्चा में है। दरअसल, शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा तीसरी बार साथ में काम करने वाले हैं। ऐसे में सलमान खान और आलिया भट्ट ने फिल्म का फर्स्ट लुक ट्विटर पर शेयर किया है।
ये भी पढ़ें: एमी जैक्सन ने कहा- सलमान खान को कौन डेट नहीं करना चाहेगा?
इस फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज़ अली कर रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त 2017 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।
सलमान खान ने फिल्म का फर्स्ट लुक ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'शाहरुख खान की फिल्म आ रही है...डेट मैंने डिसाइड कर दी है..टाइटल तुम लोग (फैंस) डिसाइड करो...बेस्ट ऑफ लक अनुष्का शर्मा और इम्तियाज़ अली..!'
.@iamsrk ki film aa Rahi hai . Date Maine decide kar di hai . Title tum log decide kardo . Best of luck @AnushkaSharma#ImtiazAlipic.twitter.com/kjBSkjIMC2
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 29, 2016
वहीं, आलिया भट्ट ने लिखा, 'फिल्म के लिए मेरा टाइटल बेस्ट है। इसे पुरस्कार मिलना चाहिए!!! क्या कहते हो? शाहरुख और अनुष्का?'
Guys my title is the best I'm telling you. Whoever wins get a prize!!!! What say ? @iamsrk@AnushkaSharmahttps://t.co/zzCFxDGkq5
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 29, 2016
इसके अलावा करन जौहर ने भी फिल्म का फर्स्ट लुक ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'भाई!!! मैं सच कह रहा हूं, मेरा टाइटल का सुझाव सही है...या फिर आलिया तुम डिसाइड करो!!!'
Bhai!!!! Am telling you.....go with my title suggestion or then @aliaa08 's....you decide!! @AnushkaSharma#imtiazalipic.twitter.com/NgVhz6DrX2
— Karan Johar (@karanjohar) November 29, 2016
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us