अक्षय कुमार और सलमा हायेक (फाईल फोटो)
अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' रिलीज हो गई है। सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म को समीक्षकों के साथ आलोचकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है।
एक ओर जहां अक्षय कुमार की फिल्म बॉलीवुड स्टार्स बधाई दे रहे हैं, वहीं ट्रेंड एनालिस्ट तरन आदर्श के बाद हॉलीवुड अभिनेत्री ने फिल्म की तारीफ की है। हॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री सलमा हायेक ने खिलाड़ी कुमार को उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के लिए गुड लक कहते हुए कहा कि किसी भी महिला को टॉयलेट जाने से नहीं डरना चाहिए।
Good luck to @akshaykumar on @ToiletTheFilm out today! End #OpenDefecation now! No woman should fear going to the toilet! #ToiletEkPremKatha
— Salma Hayek (@salmahayek) August 12, 2017
दरअसल, जानी मानी एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट सलमा हायेक ने अक्षय कुमार को उनकी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की सक्सेस के लिए बधाई दी है। हायेक ने शनिवार को ट्वीट किया, 'अक्षय की फिल्म के लिए गुडलक, अब खुले में शौच से आजादी मिलेगी और शौचालय जाने के लिए किसी भी महिला को डरना नहीं चाहिए।'
Thank you for your wishes for our small effort towards #GoingODF : #ToiletEkPremKatha 🙏🏻 https://t.co/LDbZQFOi8W
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 12, 2017
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने हॉलीवुड फिल्म 'डेस्पराडो' की अभिनेत्री को खुले में शौच खत्म करने के लिए उनके 'छोटे से प्रयास' का समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा किया है।
Selfie of a lifetime... Honouring all the Teachers around the World, #TeachersMatter in Dubai! @salmahayekpic.twitter.com/Py89zgc6y1
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 13, 2016
अक्षय ने लिखा, 'खुले में शौच के प्रसंग में हमारी छोटी सी कोशिश 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' को शुभकमानाएं देने के लिए आपका धन्यवाद।'
और पढ़ें: IFFM 2017 PHOTOS: मेलबर्न में ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या संग फहराया तिरंगा
बता दें यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर आधारित है। नीरज पांडे के की कई फिल्मों में संपादक चुके श्री नारायण सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इसमें अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर औरअ अनुपम खेर भी हैं।
Source : News Nation Bureau